Jalta Hai Badan

ANWAR SAGAR, KISHORE SHARMA, MAHESH SHARMA

जलता है बदन ये मेरा ओ ओ ओ ओ
जलता है बदन ये मेरा
तू बनके प्यार की शबनम नस नस की आग बुझादे
तू बनके प्यार की शबनम नस नस की आग बुझादे
होगा मुझ पे अहसान बड़ा तेरा हा हा तेरा हा
जलता है बदन ये मेरा अम्म अम्म अम्म
जलता है बदन ये मेरा
तू बनके प्यार की शबनम नस नस की आग बुझादे
होगा मुझ पे अहसान बड़ा तेरा हा हा तेरा
जलता है बदन ये मेरा ओ ओ ओ ओ
जलता है बदन ये मेरा हाँ

होश मेरे उड़ने लगे चैन मेरा खोने लगा
होश मेरे उड़ने लगे चैन मेरा खोने लगा
एक मीठा दर्द सा दिल मे अब होने लगा
प्यारी सी तन्हाई है मस्ती सी देखो छाई है
प्यारी सी तन्हाई है मस्ती सी देखो छाई है
होतो का रंग चुराके सांसो को तू महकादे
होगा मुझ पे अहसान बड़ा तेरा
जलता है बदन ये मेरा अम्म अम्म अम्म
जलता है बदन ये मेरा

तू है मेरी जिंदगी तू है मेरा दिल रूबा
तू है मेरी जिंदगी तू है मेरा दिल रूबा
तू जिधर भी चल दिया वो है मेरा रासता
दिल तेरा दीवाना है तुझको रब मैने माना है
दिल तेरा दीवाना है तुझको रब मैने माना है
तू छोड़ के सारी दुनिया मुझे सिने से लगाले
होगा मुझपे अहसान बड़ा तेरा
जलता है बदन ये मेरा अम्म अम्म अम्म
जलता है बदन ये मेरा
तू बनके प्यार की शबनम नस नस की आग बुझादे
होगा मुझ पे अहसान बड़ा तेरा हा हा तेरा
जलता है बदन ये मेरा हाँ

Trivia about the song Jalta Hai Badan by Alisha Chinai

Who composed the song “Jalta Hai Badan” by Alisha Chinai?
The song “Jalta Hai Badan” by Alisha Chinai was composed by ANWAR SAGAR, KISHORE SHARMA, MAHESH SHARMA.

Most popular songs of Alisha Chinai

Other artists of Indie rock