Ek Kamre Mein

DEV KOHLI, ISRAR ANSARI SUMAN SARI, RAAM LAXMAN

एक कमरे में एक थाली में
एक कटोरे में गुजारा कर लेंगे
एक कमरे में एक थाली में
एक कटोरे में गुजारा कर लेंगे
तेरा साथ हो तो जाने जा
तेरा साथ हो तो जाने जा
सब कुछ गवारा कर लेंगे
एक कमरे में एक थाली में
एक कटोरे में गुज़रा कर लेंगे

कार की ज़रूरत ना होगी
अपने पैरो से ही काम लेंगे
जिस तरहा से आप रखना चाहे
उस तरहा से हम तो रहेंगे
प्यार होगा ना कम
मुझको प्यार की कसम
हम है तेरे तेरे ही रहेंगे
एक बिछाने में एक तकिये पे
एक कंबल में गुज़रा कर लेंगे
एक बिछाने में एक तकिये पे
एक कंबल में गुजारा कर लेंगे
तेरा साथ हो तो जाने जा
तेरा साथ हो तो जाने जा
सब कुच्छ गवारा कर लेंगे
एक कमरे में एक थाली में
एक कटोरे में गुजारा कर लेंगे

तू अगर जो मेरा हमसफ़र है
मंज़िलो की ना तलाश होगी
उम्र काट दूँगी तुझको देख कर
तेरी हा में हा मेरी होगी
ए मेरी ज़िंदगी तू मेरी है खुशी
ज़िंदगी ना अब उदास होगी
दिल की बस्ती में अपनी मस्ती में
महँगी सस्ती में गुजारा कर लेंगे
दिल की बस्ती में अपनी मस्ती में
महँगी सस्ती में गुजारा कर लेंगे
तेरा साथ हो तो जाने जा
तेरा साथ हो तो जाने जा
सब कुच्छ गवारा कर लेंगे
एक कमरे में एक थाली में
एक कटोरे में गुजारा कर लेंगे
एक कमरे में एक थाली में
एक कटोरे में गुजारा कर लेंगे

Trivia about the song Ek Kamre Mein by Alka Yagnik

When was the song “Ek Kamre Mein” released by Alka Yagnik?
The song Ek Kamre Mein was released in 2019, on the album “Bollywood Romance With Alka Yagnik & Udit Narayan”.
Who composed the song “Ek Kamre Mein” by Alka Yagnik?
The song “Ek Kamre Mein” by Alka Yagnik was composed by DEV KOHLI, ISRAR ANSARI SUMAN SARI, RAAM LAXMAN.

Most popular songs of Alka Yagnik

Other artists of Indie rock