Abr-e-Karam

Shakeel Azmi

मेरे अब्र-ए-करम तेरे सर की कसम
मेरे अब्र-ए-करम तेरे सर की कसम
तेरा मुझपे बरसना ग़ज़ब हो गया
बारिश-ए-शाम में इश्क़ के जाम में
बारिश-ए-शाम में इश्क़ के जाम में
तेरा भर के छलकना ग़ज़ब हो गया
मेरे अब्र-ए-करम तेरे सर की कसम
मेरे अब्र-ए-करम तेरे सर की कसम
तेरा मुझपे बरसना ग़ज़ब हो गया
रात जब आई तो चाँद बनके तेरा
रात जब आई तो चाँद बनके तेरा
मेरी छत पे चमकना ग़ज़ब हो गया
मेरे अब्र-ए-करम तेरे सर की कसम
मेरे अब्र-ए-करम तेरे सर की कसम
तेरा मुझपे बरसना ग़ज़ब हो गया

बेसबब बेवजह तेरा होना खफा
और खफा होके कहना मुझे अलविदा
और खफा होके कहना मुझे अलविदा
बेसबब बेवजह तेरा होना खफा
और खफा होके कहना मुझे अलविदा
जाते जाते मगर इक नये मोड़ पर
जाते जाते मगर इक नये मोड़ पर
तेरा हँसके पलटना ग़ज़ब हो गया
मेरे अब्र-ए-करम तेरे सर की कसम
तेरा मुझपे बरसना ग़ज़ब हो गया

हुस्न ऐसा तेरा मैं बूतों की तरह
बस खड़े ही खड़े देखता रह गया
बस खड़े ही खड़े देखता रह गया
हुस्न ऐसा तेरा मैं बूतों की तरह
बस खड़े ही खड़े देखता रह गया
पहले पत्थर बना फिर बना आईना
पहले पत्थर बना फिर बना आईना
तेरा मुझमें सवरना ग़ज़ब हो गया
मेरे अब्र-ए-करम तेरे सर की कसम
मेरे अब्र-ए-करम तेरे सर की कसम
तेरा मुझपे बरसना ग़ज़ब हो गया

Trivia about the song Abr-e-Karam by Altamash Faridi

Who composed the song “Abr-e-Karam” by Altamash Faridi?
The song “Abr-e-Karam” by Altamash Faridi was composed by Shakeel Azmi.

Most popular songs of Altamash Faridi

Other artists of Film score