Ghafil

Syed Ali, Taha Hunjra

बेचैन आँखें मेरी ढूँढे तुझे हर दूं
बेचैन आँखें मेरी ढूँढे तुझे हर दूं
तुझसे बिछड़ के जाना ये दिल करे मातम
बर्बाद है ज़िंदगी एक दर्द है आज भी
इस दर्द-ए-दिल का साहिल ना हुआ
ये अलग बात है के तू मुझे हासिल ना हुआ
ये अलग बात है के तू मुझे हासिल ना हुआ
और जुदा होके भी मैं तुझसे घफ़िल ना हुआ
और जुदा होके भी मैं तुझसे घफ़िल ना हुआ
प्यार तेरा मेरी तक़दीर में शामिल ना हुआ
प्यार तेरा मेरी तक़दीर में शामिल ना हुआ
और जुदा होके भी मैं तुझसे घफ़िल ना हुआ
और जुदा होके भी मैं तुझसे घफ़िल ना हुआ

टूटा सितारा कोई छूटा सहारा कोई
जाके दोबारा कोई आया नही
जिंदा जमाने तेरे महके फसाने तेरे
किससे पुराने तेरे भूला नही
दिल में खलिश सी रही अफ़सोस है बॅस यही
क्यूँ दिल ये तेरे काबिल ना हुआ
ये अलग बात है के तू मुझे हासिल ना हुआ
ये अलग बात है के तू मुझे हासिल ना हुआ
और जुदा होके भी मैं तुझसे घफ़िल ना हुआ
और जुदा होके भी मैं तुझसे घफ़िल ना हुआ

आँखों में पानी लेके तेरी निशानी लेके
कोई कहानी लेके मैं जी रहा
सुनके सवेरे मेरे झखमी ये तेरे मेरे
तन्हा बसेरे मेरे तेरे सिवा
चुप है तेरी याद भी यारा तेरे बाद भी
इस दिल में कोई दाखिल ना हुआ
ये अलग बात है के तू मुझे हासिल ना हुआ
ये अलग बात है के तू मुझे हासिल ना हुआ
और जुदा होके भी मैं तुझसे घफ़िल ना हुआ
और जुदा होके भी मैं तुझसे घफ़िल ना हुआ
प्यार तेरा मेरी तक़दीर में शामिल ना हुआ
प्यार तेरा मेरी तक़दीर में शामिल ना हुआ
और जुदा होके भी मैं तुझसे घफ़िल ना हुआ
और जुदा होके भी मैं तुझसे घफ़िल ना हुआ

Trivia about the song Ghafil by Altamash Faridi

Who composed the song “Ghafil” by Altamash Faridi?
The song “Ghafil” by Altamash Faridi was composed by Syed Ali, Taha Hunjra.

Most popular songs of Altamash Faridi

Other artists of Film score