Saath Ho Tera

Kumaar

आज थोडा सा
पहले से ज्‍यादा जिए
दिल से जिंदा है
तो यारो क्‍यू आधा जिए
आज थोडा सा
पहले से ज्‍यादा जिए
दिल से जिंदा है
तो यारो क्‍यू आधा जिए

ये जो नज़ारे है
अनजान सारे है
हम इस कहानी के
बिगड़े सितारे है
दिल की सुने जाएगे
साथ हो तेरा
ना कोई गम हमें
आज छू पाएगे
हम्‍म साथ हो तेरा
ना कोई गम हमें
आज छू पाएगे ये ये ..

अपने जो सपने है
दुनिया से आगे चले
हा देख के रफ्तार ये
कोई जले तो जले
तू जो हवाओं से
हम तो सफर मे है
कि आज कल तो
सबकी नज़र में है
अब हम ना रूक पाएगे

साथ हो तेरा
ना कोई गम हमें
आज छू पाएगे
हो साथ हो तेरा
ना कोई गम हमें
आज छू पाएगे ये ये ..

सांसे है कहने को
यारो से है जिंदगी
यादों मे रह जाएगी
ये जो है घडियां मिली
ये वक्‍त कहता है
हमको इशारो में
दुनिया ये खाली है
सब कुछ है यारो में
सबको ये दिख लाएगे ये..ओ.

साथ हो तेरा
ना कोई गम हमें
आज छू पाएगे हो
साथ हो तेरा
ना कोई गम हमें
आज छू पाएगे

साथ हो तेरा
ना कोई गम हमें
आज छू पाएगे
साथ हो तेरा
ना कोई गम हमें
आज छू पाएगे

Most popular songs of Amaal Mallik

Other artists of Film score