Agar Tum Na Hote 2.0

Himesh Reshammiya

हम ही थे तुम्हारा प्यार
हम ही है तुम्हारा प्यार
हमसे ज्यदा तुम्हे कोई और नही चाह सकता
ये तुम अच्छी तरह जानते हो मेरे यार

इकलौता दिल था मेरा
कैसे संभाला
तन्हाइयों से इसे तूने निकाला
इश्क़ की मुझको चाहत ना होती
जीने की भी ज़रूरत ना होती
अगर तुम ना होते
ज़िंदगी वीरान होती
अगर तुम ना होते
ज़िंदगी वीरान होती
इश्क़ की मुझको चाहत ना होती
जीने की भी ज़रूरत ना होती
अगर तुम ना होते
ज़िंदगी वीरान होती
अगर तुम ना होते
ज़िंदगी वीरान होती
अगर तुम ना होते
ज़िंदगी वीरान होती

खुद से हुआ मैं जुड़ा
आँखों से तूने च्छुआ
कही कुछ तो है हुआ
कुच्छ हुआ रे
ख्वाबों में किसी को बसाना
होता है क्या दिल लगाना
पहली दफ़ा ये जाना
जाना रे
अजनबी प्यास है
ये शमा ख़ास है
तू मेरे पास है, पास है
इकलौता दिल था मेरा
कैसे संभाला
तन्हाइयों से इसे तूने निकाला
इश्क़ की मुझको चाहत ना होती
जीने की भी ज़रूरत ना होती
अगर तुम ना होते
ज़िंदगी वीरान होती
अगार्र तूमम ना होते
ज़िंदगी वीरान होती

तुझसे मिला तो लगा
दूरियाँ है एक सज़ा
जीने की है तू वजह, तू वजह रे
तू जो कहें कर जाऊं
हद्द से गुज़र जाऊं
तेरे लिए मर जौन, मर जाऊं रे
तेरे दीदार का, सिलसिला प्यार का
यूँ ही चलता रहे, अब सदा
इकलौता दिल था मेरा
कैसे संभाला
तन्हाइयों से इसे तूने निकाला
इश्क़ की मुझको चाहत ना होती
जीने की भी ज़रूरत ना होती
अगर तुम ना होते
ज़िंदगी वीरान होती
अगर तुम ना होते
ज़िंदगी वीरान होती
अगर तुम ना होते
ज़िंदगी वीरान होती

Trivia about the song Agar Tum Na Hote 2.0 by Amarjeet Jaikar

Who composed the song “Agar Tum Na Hote 2.0” by Amarjeet Jaikar?
The song “Agar Tum Na Hote 2.0” by Amarjeet Jaikar was composed by Himesh Reshammiya.

Most popular songs of Amarjeet Jaikar

Other artists of Film score