Badli Badli Chaal Hai

SAMEER, NADEEM SHRAVAN

आहे बदली बदली चाल हे
हाल भी बेहाल है
आहे बदली बदली चाल हे
हाल भी बेहाल है
दाल में काला लगता है
कुछ तो अभी आहे कुछ तो अभी
अरे कुछ तो अभी घोटाला लगता है
कुछ तो अभी घोटाला लगता है

कुछ तो अभी घोटाला लगता है
कुछ तो अभी घोटाला लगता है

अरे कुछ तो अभी घोटाला लगता है
ये कुछ तो अभी घोटाला लगता है
मस्ती मे लाल है चेहरा गुलाल है
मस्ती मे लाल है चेहरा गुलाल है
बुढ्ढा भी दिलवाला लगता है
कुछ तो अभी घोटाला लगता है
कुछ तो अभी घोटाला लगता है
Sorry बाबा sorry sorry
Sorry बाबा sorry sorry

ऐसी कभी मेरी बस्ती ना थी
बस्ती ना थी
ऐसी कभी यहा मस्ती ना थी
मस्ती ना थी
पागलपन कैसा क्या हंगामा है
कहदे तू मुझसे कैसा drama है
कैसे दीवाने हो गये
सपनो में सारे खो गये
आया भूचाल है आया भूचाल है
कैसा धमाल है
दाल में काला लगता है
कुछ तो अभी घोटाला लगता है
कुछ तो अभी घोटाला लगता है
काका काकी छोड के आया
काका काकी छोड के आया
नवीन काकी लाया देखो अपना काका

यार मेरा कभी ऐसा ना था
ऐसा ना था
खिलते गुलाब के जैसा ना था
जैसा ना था
बिजली चमकी है तेरी आँखो मे
खुश्बू लगती है तेरी सांसो मे
मस्ती मे मदहोश अंग है
कपड़ा बदन पे तंग है
तौबा कमाल है तौबा कमाल है
सोहलवा साल है
फिर भी मतवाला लगता है
कुछ तो अभी आहे कुछ तो अभी
हा जी कुछ तो अभी घोटाला लगता है
कुछ तो अभी घोटाला लगता है
बदली बदली चाल हे
हाल भी बेहाल है
दाल में काला लगता है
कुछ तो अभी घोटाला लगता है

कुछ तो अभी घोटाला लगता है

कुछ तो अभी घोटाला लगता है

कुछ तो अभी घोटाला लगता है
आहे कुछ तो अभी घोटाला लगता है

Trivia about the song Badli Badli Chaal Hai by Amit Kumar

Who composed the song “Badli Badli Chaal Hai” by Amit Kumar?
The song “Badli Badli Chaal Hai” by Amit Kumar was composed by SAMEER, NADEEM SHRAVAN.

Most popular songs of Amit Kumar

Other artists of Film score