Bam Bam Bambai
बम बम बम बम्बई
बम्बई हमको जम गयी
बम बम बम बम्बई
बम्बई हमको जम गयी
देख के ई बम्बई का
नजारा दिल की धड़कन थम गयी
बम बम बम बम्बई
बम्बई हमको जम गयी
बम बम बम बम्बई
बम्बई हमको जम गयी
देख के ई बम्बई का
नजारा दिल की धड़कन थम गयी
बम बम बम बम्बई
बम्बई हमको जम गयी
बम बम बम बम्बई
बम्बई हमको जम गयी
चंचल शोख हसीना की
देखो यहाँ भरमार है
हुस्न के सारे रंगो की
चौपाटी पे बहार हैं
सोने चांदी के ऊपर
अपनी हुयी ये बस्तिया
इन गलियो इन ऊंचो में
रहती है फ़िल्मी हस्तियां
उनको तो ये स्वर्ग लगे
जिनकी जेब में माल हैं
मारा मारा फिरता हैं
जो कड़का कंगाल हैं
लाखो की रोजी
रोटी लाखों की तकदीर हैं
यहाँ जो आया गया नहीं
शहर नहीं ज़ंजीर हैं
हम जो आये ई नगरी में
अपनी तबियत रम गयी
बम बम बम बम्बई
बम्बई हमको जम गयी
बम बम बम बम्बई
बम्बई हमको जम गयी
ऊँची ऊँची बिल्डींगे
रहने को पर घर नहीं
इतने सारे रास्ते चलने
को पर डगर नहीं
रोटी की ना बात कर पानी
बिकता है यहाँ
धरती सारी बिक चुकी
बेच रहे है आसमां
पैसा सबका मायबाप
पैसा ही भगवान है
पैसे के पीछे पीछे
भाग रहा इंसान है
लाइन में कट जाती हैं
इंसानों की ज़िन्दगी
देखो जीने के लिए
मर गया कितना आदमी
देख के ऐसी हालत भैया
आँख हमारी नम गयी
बम बम बम बम्बई
बम्बई हमको जम गयी
बम बम बम बम्बई
बम्बई हमको जम गयी
देख के ई बम्बई का
नजारा दिल की धड़कन थम गयी
बम बम बम बम्बई
बम्बई हमको जम गयी
बम बम बम बम्बई
बम्बई हमको जम गयी
जम गयी आहा बम्बई जम गयी
आह हा हा वाह रे भैया
जम गयी बम्बई