Teen Baje Bola Tha Baj Gaye Char

Shankar-Jaikishan, M G Hashmat

हो तीन बजे बोला था बज गये चार
और कितनी देर तक करू इंतेज़ार
अरे तीन बजे बोला था बज गये चार
और कितनी देर तक करू इंतेज़ार
घड़िया इंतज़ार की गुजर के दिखाऊंगा
आज मिल जाए तू उड़के ले जाऊँगा

तीन बजे बोला था बज गये चार
और कितनी देर तक करोगे इंतेज़ार
तीन बजे बोला था बज गये चार
और कितनी देर तक करोगे इंतेज़ार
लगता है फस गयी आज नही आएगी
दुनिया से दर गयी तो प्यार क्या निभाएगी

तीन बजे बोला था बज गये चार

चार पाँच की क्या सात बज़ेंगे
दिन ढलेगा यही रात होगी
अरे अपना तो बिस्तर यही पे लगेगा
जब तलक़ ना मुलाकात होगी
प्यार की रसमे में सुबह तक
खड़ी दुनिया की दीवार होगी
दुनिया की दीवार को तोड़ के दिखाऊंगा
आज मिल जाए तू उड़के ले जाऊँगा
तीन बजे बोला था बज गये चार
और कितनी देर तक करोगे इंतज़ार
बड़ी नटखट है वो नखरे दिखाओगे
प्यार जितना करोगे वो नखरे दिखाएगी
तीन बजे बोला था बज गये चार

चिठ्ठी मे लिखा है रात में आना
ओर अंधेरे मे सिटी बजाना
दिल के मंदिर में घंटी बजेगी
घर से निकलेगी करके बहाना

लेकिन गुरु है घर वाले
उनकी नज़रो से खुद को बचना

अरे गुरुव का महागुरू बनके दिखाऊंगा
आज मिल जाए तू उड़के ले जाऊँगा

तीन बजे बोला था बज गये चार
और कितनी देर तक करोगे इंतेज़ार
लगता है फस गयी आज नही आएगी
दुनिया से दर गयी तो प्यार क्या निभाएगी

तीन बजे बोला था बज गये चार

सुनके आवाज़ तेरी धड़कन की
तेरी आँखो में आया क्यू पानी

प्यार मैने छुपाना तो चाहा
आसू कह गये दिल की कहानी
आख़िरी सांस तक तेरे साथ मैं
अब गुज़रूँगी ये जिंदगानी

अरे बन गयी बात अब बारात लेके आऊँगा
आज मिल गयी है उड़के ले जाऊंगा
आज मिल गयी है उड़के ले जाऊंगा
आज मिल गयी है उड़के ले जाऊंगा
आज मिल गयी है उड़के ले जाऊंगा
आज मिल गयी है उड़के ले जाऊंगा
आज मिल गयी है उड़के ले जाऊंगा

Trivia about the song Teen Baje Bola Tha Baj Gaye Char by Amit Kumar

Who composed the song “Teen Baje Bola Tha Baj Gaye Char” by Amit Kumar?
The song “Teen Baje Bola Tha Baj Gaye Char” by Amit Kumar was composed by Shankar-Jaikishan, M G Hashmat.

Most popular songs of Amit Kumar

Other artists of Film score