Ek School Banana Hai

Amitabh Bhattacharya, Amit Trivedi

छोटे छोटे पहियों पे सपनो की साइकिल
उड़ते चलेंगे आज पेडल को मरकर
हम..हम..हम

बच्चों की पीठ पे पहाड़ जैसे बैग है
कन्धों से आज उनहे चलेंगे उतारकर
हम..हम..हम

आँखों से
हमारी हमे देखने दे खुद से
हमें भी कुछ सीखने दो
हम को जहाँ मज़ूर हो वहीँ
तुम्हारी दुनिया से बड़ी दूर कहीं
एक स्कूल बनाना है
वहाँ तुमको पढ़ाना है
जो भूल बैठे हो
वो याद दिलाना है
एक स्कूल बनाना है

नन्ही मुंही मुठियों में यह नन्हा सा ड्रीम है
रखते है तकियों के नीचे जो सम्बहल कर
हम..हम..हम

बादलों से मुस्कुराके हाथ मिलाते है
आसमान की ओर अपनी गेंदों को उछालकर
हम..हम..हम

आँखों से
हमारी ज़रा देख लो तुम
हमसे कभी कुछ सीख लो तुम
हम को जहाँ मज़ूर हो वहीँ
तुम्हारी दुनिया से बड़ी दूर कहीं
एक स्कूल बनाना है
वहाँ तुमको पढ़ाना है

जो भूल बैठे हो वो याद दिलाना है
एक स्कूल बनाना है
वहाँ तुमको पढ़ाना है
जो भूल बैठे हो वो याद दिलाना है
एक स्कूल बनाना है
वहाँ तुमको पढ़ाना है

Trivia about the song Ek School Banana Hai by Amit Trivedi

When was the song “Ek School Banana Hai” released by Amit Trivedi?
The song Ek School Banana Hai was released in 2011, on the album “Chillar Party”.
Who composed the song “Ek School Banana Hai” by Amit Trivedi?
The song “Ek School Banana Hai” by Amit Trivedi was composed by Amitabh Bhattacharya, Amit Trivedi.

Most popular songs of Amit Trivedi

Other artists of Film score