Ye Tasveer Hai Khwabon Ke Rangon Ki
Amit Trivedi, Swanand Kirkire
ये तस्वीर है
ख़्वाबों के रंगों की
खुशियों की
सपनो की अपनों की
ये तस्वीर है
जादू के लम्हों की
मेरे दिल के सभी
क़तरों की
मेरे दिल की ये बगिया है
जो इस गुलशन की कलियाँ है
यहां हर फूल फूल फूल फूल
Beautiful
मेरे दिन है और रतियाँ है
सुकूं वाली ये निन्दियाँ है
यहाँ हर पल पल पल
Beautiful
ज़रा सी यहाँ तकरार है
मगर प्यार बिखरा पड़ा
मुसीबत अगर कोई आ पड़ी
हर दिल मिल के खड़ा