Bade Miyan Chote Miyan

Vishal Mishra, Irshad Kamil

बड़े तो बड़े मियाँ
छोटे मियाँ सुभानअल्लाह
बड़े तो बड़े मियाँ

I am for the bad boys chilling like willing

बड़े तो बड़े मियाँ
छोटे मियाँ सुभानअल्लाह
बड़े तो बड़े मियाँ

Oh baby just listen to me yeah

बोला कितनी दफ़ा तुझे मैने
मेरे यार की क्या बात क्या कहने
छोड़ू कभी तेरा साथ ना मैने
ओ ओ ओ ओ ओ
कोई कहे बाघी कोई खिलाड़ी
कितनी है networth तुम्हारी
चाहे ford हो चाहे Ferrari
ओ ओ ओ ओ ओ
मेरा लेना क्या ऐसे सवालों से
मेरा रिश्ता है तेरे हवलों से
जो कर ना जा कर जा
बाज़ी दुनिया से लड़ा
तेरे पीछे तेरा यार खड़ा

बड़े तो बड़े मियाँ
छोटे मियाँ सुभानअल्लाह
बड़े तो बड़े मियाँ
बड़े तो बड़े मियाँ
छोटे मियाँ सुभानअल्लाह
बड़े तो बड़े मियाँ

If if if have a doubt
If you speak let me shut your mouth
ठीक से करो music थोड़ा loud
Because बड़े and छोटे are in the house baby

फलक से चाँद हटा दे
सड़क से मोड़ मिटा दे
या कुछ भी जोड़ घटा
जो दिल आए कर जा
ना रत्ती भर घबराना
है तेरा सारा ज़माना
फिगर को आग ल्गा के
दुनिया से भीड़ जा

मेरी दुनिया है तेरे ख़यालों से
और रिश्ता है तेरे हवलों से
बस इतना काफ़ी है
के तू है यार मेरा
तेरे पीछे तेरा यार खड़ा
बड़े तो बड़े मियाँ
छोटे मियाँ सुभानअल्लाह
बड़े तो बड़े मियाँ
बड़े तो बड़े मियाँ
छोटे मियाँ सुभानअल्लाह
बड़े तो बड़े मियाँ

Trivia about the song Bade Miyan Chote Miyan by Anirudh Ravichander

Who composed the song “Bade Miyan Chote Miyan” by Anirudh Ravichander?
The song “Bade Miyan Chote Miyan” by Anirudh Ravichander was composed by Vishal Mishra, Irshad Kamil.

Most popular songs of Anirudh Ravichander

Other artists of Pop rock