Ro Ne Do - The Pain of Love

KUMAAR, ANIRUDH RAVICHANDER

रोने दो रोने दो
सीने में दरिया हैं, आँखों से बहने दो
बांटो ना मेरा ग़म, मुझको ही सहने दो
ऐ खुदा क्यों जुद़ा कर दिया साँसों को
दिन लेके भर दिया मुझमे इन रातों को
हाथों से हैं जुदा, हाथों को रोने दो
होंगो पे इस दिल की बातों को रोने दो
ओ ओ हो हो ओ ओ ओ हो हो
पाने को कुछ नहीं, सबकुछ हैं खोने को
सहमा दिल छोड़े ना
धड़कन के कोने को
आ आ आ आ आ आ आ

ओ ओ हो हो ओ ओ ओ हो हो
बीते पल फिर से जीयु इन पलकों तले
लेकिन ये मुमकिन नहीं, ना लग तू गले
कैसे कहूँ के हर एक लम्हा
टूट रहा हूँ मैं तो यहाँ
होंठ छिले है, बर्फ जुबा हैं
हाल मै कैसे कर दूँ बयां
ओ ओ हो हो ओ ओ ओ हो हो
रोने दो रोने दो
सीने में दरिया हैं, आँखों से बहने दो
बांटो ना मेरा ग़म, मुझको ही सहने दो
है खुदा क्यों जुद़ा कर दिया साँसों को
दिन लेके भर दिया मुझमे इन रातों को
हाथों से हैं जुदा, हाथों को रोने दो
होंगो पे इस दिल की बातों को रोने दो
ओ ओ हो हो ओ ओ ओ हो हो
पलकों के काँधे पे ख़ाबों को रोने दो
याद़ों के सिरहाने यादों को रोने दो

Trivia about the song Ro Ne Do - The Pain of Love by Anirudh Ravichander

Who composed the song “Ro Ne Do - The Pain of Love” by Anirudh Ravichander?
The song “Ro Ne Do - The Pain of Love” by Anirudh Ravichander was composed by KUMAAR, ANIRUDH RAVICHANDER.

Most popular songs of Anirudh Ravichander

Other artists of Pop rock