Baarishen

Rajnish Yadav, Saurabh Singh, Subhashish Upadhaya

बारिशें आ गई तुम भी आओ ना
जी उठे हैं पल मेरे मुश्कुराव ना
सुन हवा ने छेड़ दी है राज्ञी कोई
तेरे संग मैं झूम लू है खावहिशें मेरी
बारीशों में प्यार भरके लाए अब की दफ़ा
बूँदें बरसे इश्क़ बनके भीग लें आ ज़रा
बारीशों में प्यार भरके लाए अब की दफ़ा
बूँदें बरसे इश्क़ बनके भीग लें आ ज़रा

बारीशों

आँखों मे ख्वाब ऐसे तुम भर गये
महकी हुई सी ज़ामी कर गये
ना जाने कैसा असर यह हुआ

सारी कमी पूरी तुम कर गये
पल संवारे मैने सारे
तेरी नज़दीकियाँ

बूँदें बरसे इश्क़ बनके भीग लें आ ज़रा
बारीशों में प्यार भरके लाए अब की दफ़ा
बूँदें बरसे इश्क़ बनके भीग लें आ ज़रा

बारीशों में प्यार भरके लाए अब की दफ़ा
बूँदें बरसे इश्क़ बनके भीग लें आ ज़रा

बारीशों में प्यार भरके लाए अब की दफ़ा
बूँदें बरसे इश्क़ बनके भीग लें आ ज़रा

Trivia about the song Baarishen by Ankit Tiwari

Who composed the song “Baarishen” by Ankit Tiwari?
The song “Baarishen” by Ankit Tiwari was composed by Rajnish Yadav, Saurabh Singh, Subhashish Upadhaya.

Most popular songs of Ankit Tiwari

Other artists of Film score