Galliyan Official [Remix]
MANOJ MUNTASHIR, ANKIT TIWARI
यहीं डूबें दिन मेरे, यहीं होते हैं सवेरे
यहीं मरना और जीना, यहीं मंदिर और मदीना
तेरी गलियाँ, गलियाँ, तेरी गलियाँ
मुझको भावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
तेरी गलियाँ, गलियाँ, तेरी गलियाँ
यूँ ही तड़पावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
तू मेरी नींदों में सोता है
तू मेरे अश्कों में रोता है
सरगोशी सी है ख़यालों में
तू ना हो फिर भी तू होता है
है सिला तू मेरे दर्द का
मेरे दिल की दुआएँ हैं
तेरी गलियाँ, गलियाँ, तेरी गलियाँ
मुझको भावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
तेरी गलियाँ, गलियाँ, तेरी गलियाँ
यूँ ही तड़पावें गलियाँ, तेरी गलियाँ