Gawara Nahi

Kunaal Vermaa

किसी और के हो सकें गवारा नहीं हैं
तेरे ही रहेंगे तू भले हमारा नहीं हैं
किसी और के हो सकें गवारा नहीं हैं
तेरे ही रहेंगे तू भले हमारा नहीं
इक चीज़ क्या हमको तो
तेरी सौ बातें याद हैं
झूठी थी जो सारी
जानते अब बीती बात हैं
ना सोचूं तुझे
वो पल गुज़ारा नहीं हैं
तेरे ही रहेंगे
तू भले हमारा नहीं हैं

देखते हो यूं तमाशा
जैसे अजनबी हो
कैसे माने एक पल में
मेरे तुम नहीं हो
चाहते थे हम जिसे वो
तुम वही ज़िंदगी हो
फिर चाहे तेरे ही
हाथों से ये बर्बाद हो
हुआ साथ मेरे जो
दुश्मन के भी ना साथ हो
कभी इश्क़ होना
अब हमें दुबारा नहीं हैं
तेरे ही रहेंगे
तू भले हमारा नहीं हैं

जब जब आँखों को
चेहरा तेरा याद आएगा
हर बार फलक पे जब जब
नज़र ये चाँद आएगा
लम्हा वो करके रात मेरी
बर्बाद जाएगा
कह तो दिया हैं सबको
हम इस कैद से आज़ाद हैं
लकीरें ना छूटी तेरी
भले हम नासाज़ हैं
भले इश्क़ हारा
दिल मगर ये हारा नहीं हैं
तेरे ही रहेंगे
तू भले हमारा नहीं
इक चीज़ क्या हमको तो
तेरी सौ बातें याद हैं
झूठी थी जो सारी
जानते अब बीती बात हैं
ना सोचूं तुझे
वो पल गुज़ारा नहीं हैं
तेरे ही रहेंगे
तू भले हमारा नहीं हैं

Trivia about the song Gawara Nahi by Ankit Tiwari

Who composed the song “Gawara Nahi” by Ankit Tiwari?
The song “Gawara Nahi” by Ankit Tiwari was composed by Kunaal Vermaa.

Most popular songs of Ankit Tiwari

Other artists of Film score