Gumnaam Hai Koi [Lofi]

AKASH-JAM, KAUSHIK, KUNAL VERMA

साया भी नहीं माया भी नहीं
है दर्द यह अगर मेरा
वो क्या इससे है छ्छू रहा
फ़िक़र उसे मेरी है क्यूँ
नहीं जो मेरा
यह इश्क़ है या अश्क़ है
जो मेरी आँखों में है क्यूँ ऐसे भीगता

गुमनाम है कोई
बदनाम है कोई
किसको खबर कौन है वो
अंजान है कोई
गुमनाम है कोई
बदनाम है कोई
किसको खबर कौन है वो
अंजान है कोई
गुमनाम है कोई

उमीद सी कुछ
तो आज भी है दिल में क़िस्सी से
अब तक हैं ज़िंदा
महफूज़ भी है कैसे यहाँ पे
यह इश्क़ है या अश्क़ है
जो मेरी आँखों में है क्यूँ ऐसे भीगता

गुमनाम है कोई
बदनाम है कोई हो
किसको खबर कौन है वो
अंजान है कोई हो
गुमनाम है कोई (हो हो हो)
बदनाम है कोई (हो)
किसको खबर कौन है वो(हो)
अंजान है कोई
गुमनाम है कोई

Trivia about the song Gumnaam Hai Koi [Lofi] by Antara Mitra

Who composed the song “Gumnaam Hai Koi [Lofi]” by Antara Mitra?
The song “Gumnaam Hai Koi [Lofi]” by Antara Mitra was composed by AKASH-JAM, KAUSHIK, KUNAL VERMA.

Most popular songs of Antara Mitra

Other artists of Film score