Coffee Ki Pyaali - Coffee Cup [Hindi Version]

Antonio De Giovanni, Utsavi Jha

खाली खाली से दिन में
गुज़ारू कैसे यह लम्हें यहाँ
चलते चलते अकेले
यह राहें करती किसी का इंतेज़ार
मोड़ दो थे वहाँ
चल पड़ा उस दिशा में जहाँ
खोज बिन तुम मुझे मिली
कैसा है दिन, कैसा मेरा नसीब
ग़लती की राहें ले आई करीब
भीड़ में जो तुम मिली
ना मैं जानू, ना है तुमको पता
धीमे से दिल क्यूँ है चलने लगा
साँस भी थोड़ी घूम है
ओ ओ ला ला आ आ ला ला आ ला

क्या मैं दुरी हटा दूँ
तो कोई बहाने हो बातें शुरू
आधी कॉफी की प्याली
और साथ तुम्हारा उम्मीद करू
मोड़ दो है यहाँ
चल पड़े उस दिशा में जहाँ
कुछ नया, अनकहा मिले
कैसा है दिन, कैसा मेरा नसीब
ग़लती की राहें ले आई करीब
भीड़ में जो तुम मिले
ना मैं जानू, ना है तुमको पता
धीमे से दिल क्यूँ है चलने लगा?
साँस भी थोड़ी घूम है

हाँ कह दो, चलते साथ कहीं
साथ हो तुम तो हो बातें नयी
और दिन मेरा बन गया

Trivia about the song Coffee Ki Pyaali - Coffee Cup [Hindi Version] by Anthony Lázaro

Who composed the song “Coffee Ki Pyaali - Coffee Cup [Hindi Version]” by Anthony Lázaro?
The song “Coffee Ki Pyaali - Coffee Cup [Hindi Version]” by Anthony Lázaro was composed by Antonio De Giovanni, Utsavi Jha.

Most popular songs of Anthony Lázaro

Other artists of