Mere Saath Jabse Tu Hai

Shyam

मेरे साथ जबसे तू है
मेरे साथ जबसे तू है
दुनिया बदल गयी हैं
मेरे साथ जबसे तू है
दुनिया बदल गयी हैं
ज़रा हाथ दिल पे रखा ना
ज़रा हाथ दिल पे रखा ना
धड़कन मचल गयी हैं
मेरे साथ जबसे तू है
दुनिया बदल गयी हैं

तेरा करम ख़ुदाया
क्या साबरा का मुराया
तेरा करम ख़ुदाया
क्या साबरा का मुराया
तन्हाई ओ में गिरा के
ये प्यार घूंघेया
तेरी याद आ
तेरी याद धीरे धीरे
गीतो में ढाल गयी हैं
तेरी याद धीरे धीरे
गीतो में ढाल गयी हैं
मेरे साथ जबसे तू है
दुनिया बदल गयी हैं

ये सरबाटी उजला
ये शाम का ढूंधल सा
ये सरबाटी उजला
ये शाम का ढूंधल सा
बिखरा हैं आसमा पे
बिखरा हैं आसमा पे
कुछ रंग हल्का हल्का
मेरे चाँडा आ
मेरे चाँद मुस्कुरा दे
बदली निकल गयी हैं
मेरे चाँद मुस्कुरा दे
बदली निकल गयी हैं
मेरे साथ जबसे तू है
दुनिया बदल गयी हैं

आँखों में मुझको रख ले
दिल में मुझे च्छूपा ले
आँखों में मुझको रख ले
दिल में मुझे च्छूपा ले
करते हैं कैसी बाते
हाए ज़माने वाले
तेरा प्यार आ
तेरा प्यार जब से पाया
तक़दीर झल गयी हैं
तेरा प्यार जब से पाया
तक़दीर झल गयी हैं
मेरे साथ जबसे तू है
दुनिया बदल गयी हैं
ज़रा हाथ दिल पे रखा ना
ज़रा हाथ दिल पे रखा ना
धड़कन मचल गयी हैं
मेरे साथ जबसे तू है
दुनिया बदल गयी हैं

Trivia about the song Mere Saath Jabse Tu Hai by Anuradha Paudwal

When was the song “Mere Saath Jabse Tu Hai” released by Anuradha Paudwal?
The song Mere Saath Jabse Tu Hai was released in 2008, on the album “Nagma-E-Mohabbat”.
Who composed the song “Mere Saath Jabse Tu Hai” by Anuradha Paudwal?
The song “Mere Saath Jabse Tu Hai” by Anuradha Paudwal was composed by Shyam.

Most popular songs of Anuradha Paudwal

Other artists of Film score