Kaveri Se Milne
हो कावरिया तेरी काया
अम्बर शीश झुकाये
धरती के माथे की रेखा दिखे तू
इठलाती बलखाती ऐसे चले तू
वीरों के डेरे हैं तेरे किनारे
घोड़ों की प्यासों को हैं तेरे धारे
कावेरी से मिलने चलते ही जाना है
शौख चंचल चलते ही जाना है
सुरमई शाम होगी मौसम सुहाना है
उसका आँचल चलते ही जाना है
खेतों के पार चलते ही जाना है
ऊँचे आबशार चलते ही जाना है
नहरों की कतार उसका खज़ाना है
माटी की पुकार वीरों ने जाना है
क्या प्यारे नज़ारें हैं सेम्बा सेम्बा
दिल को थामे हैं
फासलें सोने के जैसी सोने सोने के जैसी
कंकर मोती के जैसे मोती मोती के जैसे
जी कहे यहीं रुकने यहीं यहीं पे रुके
पर मंज़िल और है मंज़िल और ही है
सेम्बा रे वीरों ने जाना है
तड़-तड़-तड़ तड़-तड़-तड़ तड़-तड़-तड़
वीरों ने जाना है
हो कावेरी रे चलते ही जाना है
लाली लल्ला लाली लल्ला
गाये वो बुलाये मुझे वो
वीरों की ज़मीन को चले चूमने को
सीना तान के जैसे तीर के
यारा रुकना ना बढ़ता जा
कावेरी से मिलने चलते ही जाना है
शौख चंचल वीरों ने जाना है
सुरमई शाम होगी चलते ही जाना है
उसका आँचल वीरों ने जाना है
ओ रे नाज़नी चलते ही जाना है
तेरे संग ही वीरों ने जाना है
तेरी चाह में चलते ही जाना है
तेरे रंग ही वीरों ने जाना है
सोना लुटाये रे सूरज सेम्बा
चांदी बरसाए चंदा सेम्बा
सब्ज़ खेतों का जाला है सेम्बा
अटका है दिल मेरा रे अम्बा
रुकू कैसे
हो वक़्त बर्फ का टुकड़ा सेम्बा
हाथों से पिघले है सेम्बा
फ़र्ज़ है मेरे ज़िम्मे रे सेम्बा
हम तो अब चलते हैं अम्बा
यारा रे हवाओं के पर पे
दिलकशी दिलकशी
मिलेंगे हम तुझसे तो फिर कभी
दिलकशी दिलकशी
अभी तो मुझे जाना है और कहीं
कावेरी से मिलने चलते ही जाना है
शौख चंचल उसका खज़ाना है
सुरमई शाम होगी मौसम सुहाना है
उसका आँचल अपना दीवाना है
ओ रे नाज़नी चलते ही जाना है
तेरे संग ही चलते ही जाना है
तेरी चाह में चलते ही जाना है
तेरे रंग ही चलते ही जाना है
क्या प्यारे नज़ारें हैं
वीरों ने जाना है