Kya Hai Mohabbat

Javed Akhatar

मोहब्बत है एक ख़्वाब या एक जुनूँ है
किसी को मोहब्बत अगर है तो क्यूँ है
मोहब्बत में तो सिर्फ बेताबियाँ हैं
तो फिर क्यूँ मोहब्बत में दिल को सुकून है सुकून है

कोई ये बता दे कि क्या है मोहब्बत मोहब्बत

मोहब्बत है एक ख़्वाब या एक जुनूँ है
किसी को मोहब्बत अगर है तो क्यूँ है
मोहब्बत में तो सिर्फ बेताबियाँ हैं
तो फिर क्यूँ मोहब्बत में दिल को सुकून है सुकून है

कोई ये बता दे कि क्या है मोहब्बत

मोहब्बत है दरिया मोहब्बत किनारा
मोहब्बत सितम है मोहब्बत सहारा
मोहब्बत इधर भी मोहब्बत उधर भी
मोहब्बत नज़र है मोहब्बत नज़ारा
कोई ये बता दे बता दे बता दे

मोहब्बत में सब कुछ हसीं लगता है क्यूँ
सितम जो करे दिलनशीं लगता है क्यूँ
मोहब्बत है जिससे वो दिल तोड़े भी तो
बुरा फिर भी दिल को नहीं लगता है क्यूँ

कोई ये बता दे कि क्या है मोहब्बत मोहब्बत

ना समझा कोई वो अदा है मोहब्बत
कि इनाम है ये सज़ा है मोहब्बत
किसी ने कहा है तो क्यूँ ये कहा है
मोहब्बत ख़ुदा है ख़ुदा है मोहब्बत
कोई ये बता दे की क्या है मोहब्बत
कोई ये बता दे की क्या है मोहब्बत
कोई ये बता दे की क्या है मोहब्बत
कोई ये बता दे की क्या है मोहब्बत
मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत

Trivia about the song Kya Hai Mohabbat by A.R. Rahman

When was the song “Kya Hai Mohabbat” released by A.R. Rahman?
The song Kya Hai Mohabbat was released in 2012, on the album “Ekk Deewana Tha”.
Who composed the song “Kya Hai Mohabbat” by A.R. Rahman?
The song “Kya Hai Mohabbat” by A.R. Rahman was composed by Javed Akhatar.

Most popular songs of A.R. Rahman

Other artists of Pop rock