Hairaani
कुछ रास्ते
मंज़िलों को छूके मुड़ जाते हैं
हां हां हां हां हां ह्म्म्म्म
कुछ नाते जुड़ते
जुड़ते ही टूट जाते हैं
हां हां हां हां
हैरानी होती है
आँखें जो रोती है
हैरानी होती है
आँखें जो रोती है
ऊ ऊ ऊ ऊ ऊ
इस शहर में हमसफ़र है छूठा
दिल जिगर भी खुद से क्यूँ है रूठा
मेरे प्यार के महल का
हर इक कांच टूटा
सच्चा तेरा खुदा तो क्या
प्यार मेरा झूठा
क्यूँ मिटाते मिटते नहीं हैं यह पल
क्यों आज में क़ैद है मेरा कल
हैरानी होती है
आँखें जो रोती है
हैरानी होती है
आँखें जो रोती है
तड़पाती हैं तेरी बातें और
यादें तेरी रुलाती है
दिल रोते रोते रुकता है
तोह रूह बिखर सी जाती है
हम्म हम्म हम्म
तड़पाती हैं तेरी बातें और
यादें तेरी रुलाती है
दिल रोते रोते रुकता है
तोह रूह बिखर सी जाती है
अब किस से रूठे और
किसे हम अब मनाये मनाये
बैठे उन यादों को
मन ही मन में दोहराये
हैरानी होती है
आँखें जो रोती है
हैरानी होती है
आँखें जो रोती है
हैरानी हुं हुं हुं हुं हुं