Mera Ishq

RAKESH KUMAR PAL, VIVEK KAR

वेन आय होल्ड यु क्लोज़ माय बेबी
एंड यु से यु लव मी माय बेबी
आय गॉटा आ फीलिंग
लाइफ इस गॉना बी ऑल राइट
आई वाना बी वित योउ ऑल माय लाइफ
आई वाना बी वित योउ ऑल माय लाइफ
खामोशियाँ दिल की
होंठों पे है छलकी
सुन ले ज़रा एहसास मेरा
मैं हो गयी तेरी
मैं सजदा करूँ
है खुदा सा तू
आँखों की दुआ तू हो रूबरू
मुझको बाहों से बाँध ले
मिट जाने दे यह फ़ासले
रख ले मुझको तू साथ में सदा
मेरा इश्क़ चला है साथ तेरे
मेरा इश्क़ चला है साथ
तू बन गयी मेरी आदत अब तो मांगू और क्या
मेरा इश्क़ चला है साथ तेरे
मेरा इश्क़ चला है साथ
तू बन गयी मेरी आदत अब तो मांगू और क्या

महसूस कर रही है नज़र
तेरे ख्वाब को मेरे ख्वाब में
दिखने लगा है इक जहाँ
मेरे प्यार को तेरे प्यार में
मंज़िल और मेरे रास्ते
बस हैं तेरे ही वास्ते
इक तेरे बिन दो है सफ़र सज़ा
मेरा इश्क़ चला है साथ तेरे
मेरा इश्क़ चला है साथ
तू बन गयी मेरी आदत अब तो मांगू और क्या
मेरा इश्क़ चला है साथ तेरे
मेरा इश्क़ चला है साथ
तू बन गयी मेरी आदत अब तो मांगू और क्या
ऑल आय नीड इस लव एंड ऑल वी नीड इस टाइम
आय ऍम रन्निंग इंटो युवर आर्म्स बेबी
गिव मे ऑल ई वॉंट गिव मे ऑल योउ कॅन
टेक मे तो युवर हार्ट माय लेडी
ऑल आई नीड इस लव एंड ऑल वी नीड इस टाइम
आय ऍम रन्निंग इंटो युवर आर्म्स बेबी
गिव मे ऑल आय वॉंट गिव मे ऑल योउ कॅन
टेक मे तो युवर हार्ट माय लेडी
जाने लगी है लकीर यह
मेरे हाथ से तेरे हाथ में
अब तो कटेगी यह उमर
तेरे साथ में तेरे साथ में
मैं सजदा करूँ क्यूँ परदा करूँ
आँखों की दुआ तू हो रूबरू
मुझको बाहों से बाँध ले
मिट जाने दे यह फ़ासले
रख ले मुझको तू साथ में सदा
मेरा इश्क़ चला है साथ तेरे
मेरा इश्क़ चला है साथ
तू बन गयी मेरी आदत अब तो मांगू और क्या
मेरा इश्क़ चला है साथ तेरे
मेरा इश्क़ चला है साथ
तू बन गयी मेरी आदत अब तो मांगू और क्या
ओह हाँ ओह ये

Trivia about the song Mera Ishq by Arijit Singh

Who composed the song “Mera Ishq” by Arijit Singh?
The song “Mera Ishq” by Arijit Singh was composed by RAKESH KUMAR PAL, VIVEK KAR.

Most popular songs of Arijit Singh

Other artists of Film score