Mera Pyar Tera Pyar

JEET GANNGULI, RASHMI VIRAG

मैं जितना तुम्हें देखूं मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूं मन ये ना भरे
इन आँखों में छलकता है मेरा प्यार तेरा प्यार
कहीं तुझ में धड़कता है मेरा प्यार तेरा प्यार
मेरा प्यार तेरा प्यार मेरा प्यार तेरा प्यार
मैं जितना तुम्हें देखूं मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूं मन ये ना भरे

थोड़ा सा मेरा है थोड़ा तुम्हारा
मिलाजुला सा ये ख्वाब हमारा
एक मीठी धुन्न सुनाई दे रही है आज कल
हंस के सारे ग़म हमारे देगा खुशियों में बदल
मेरा प्यार तेरा प्यार मेरा प्यार तेरा प्यार
मैं जितना तुम्हें देखूं मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूं मन ये ना भरे

कोई नहीं सौ साल जिया है
प्यार मगर कायम रहता है
धुप खुशबू और हवाएं बनके ये रह जायेगा
बाद अपने भी हमारे ये जहाँ महकाएगा
मेरा प्यार तेरा प्यार मेरा प्यार तेरा प्यार
मैं जितना तुम्हें देखूं मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूं मन ये ना भरे

Trivia about the song Mera Pyar Tera Pyar by Arijit Singh

Who composed the song “Mera Pyar Tera Pyar” by Arijit Singh?
The song “Mera Pyar Tera Pyar” by Arijit Singh was composed by JEET GANNGULI, RASHMI VIRAG.

Most popular songs of Arijit Singh

Other artists of Film score