Patriot

Arijit Singh

पूछो तो बताउँ क्या
नही पता मेरे देश से
मुझको है प्यार क्या

साबित क्या करूँ है कितना प्यारा
मुझे ये देश ये देश मेरा

क्या है देश ये देश के भेष में
रोटी कपड़ा मकान है
मौसम बहार है
हरियाली का त्योहार है
मेरे वजूद के आधार है

क्यूँ दिखाउँ मैं क्यूँ जताउँ
दिल की बात है मैं क्यूँ बताउँ

वन्दे वन्दे वन्दे वन्दे मातरम
वन्दे वन्दे वन्दे वन्दे मातरम
वन्दे वन्दे वन्दे वन्दे मातरम
वन्दे वन्दे वन्दे वन्दे मातरम

ये देश है क्या मेरा आईना
मैं हूँ जब जैसा मेरा देश है तब वैसा

देश ही महाराज है
देश ही ग़रीब की आवाज़ है
मजबूर है तो मजबूत भी इसकी भाषा

अंदर गहरी जड़ है मेरी इस देश में
मुझको हैं समाना
पूछो तो मैं बताउँ क्या तुम्हे क्या पता
मेरे देश से मुझको है प्यार क्या

क्यूँ दिखाउँ मैं क्यूँ जताउँ
दिल की बात है मैं क्यूँ बताउँ

वन्दे वन्दे वन्दे वन्दे मातरम
वन्दे वन्दे वन्दे वन्दे मातरम
वन्दे वन्दे वन्दे वन्दे मातरम
वन्दे वन्दे वन्दे वन्दे मातरम

Most popular songs of Arijit Singh

Other artists of Film score