Satranga [Remix 1]

Shreyas Puranik, Siddharth, Garima

हम्म हम्म हम्म हो हो हो हो

आधा तेरा, इश्क़ आधा मेरा
ऐसे हो पूरा चंद्रमा
ओ, तारा तेरा, एक तारा मेरा
बाक़ी अँधेरा आसमाँ
ना तेरे संग लागे बाँधे जो पीपल पे धागे
ये सुरमे के धारे बहते हैं नज़रें बचा के

बद-रंग में सतरंगा है ये इश्क़ रे
जोगी मैं और गंगा है ये इश्क़ रे
बद-रंग में सतरंगा है ये इश्क़ रे
जोगी मैं और गंगा है ये इश्क़ रे

हो हो हो हो हो हो

माथे से लगा लूँ हाथ छू के मैं पैर तेरे
हो, रख लूँ मैं तन पे ज़ख़म बना सारे बैर तेरे
रुकना नी तू हूँ रूसना नी मैं
तेरा नी रहा ते ना खुद दा वी मैं
दुनिया तू ही है मेरी
पर ना आना अब न आना मैं नी आना शहर तेरे
जो फेरे संग लागे, रखते वो हमको जला के
वो वादे, झूठे वादे ले जा तू क़स्मे लगा के
रग-रग में मलंगा है ये इश्क़ रे
क्यूँ लहू में ही रंगा है ये इश्क़ रे
हो, बद-रंग में सतरंगा है ये इश्क़ रे
जोगी मैं और गंगा है ये इश्क़ रे

हो हो हो हो हो हो

Trivia about the song Satranga [Remix 1] by Arijit Singh

Who composed the song “Satranga [Remix 1]” by Arijit Singh?
The song “Satranga [Remix 1]” by Arijit Singh was composed by Shreyas Puranik, Siddharth, Garima.

Most popular songs of Arijit Singh

Other artists of Film score