Tera Hua [Bad Boy]

Kunal Vermaa

तेरा हुआ तेरा हुआ
तेरा हुआ तेरा हुआ
तेरा हुआ तेरा हुआ
वजूद अपना मिटाके तेरा हुआ
मैं जाना कसम से तेरा हुआ
मैं सब कुछ भूलाके तेरा हुआ
मैं खुदको भुलाके तेरा हुआ
तेरा हुआ तेरा हुआ तेरा हुआ

रास्ते मंज़िलें हर डगर
हर पहर
तेरे लिए झूम उठे
मेरी दुनिया का हर शहर

वजूद अपना मिटाके तेरा हुआ
मैं जाना कसम से तेरा हुआ
मैं सब कुछ भूलाके तेरा हुआ
मैं खुदको भुलाके तेरा हुआ
तेरा हुआ तेरा हुआ तेरा हुआ

मेरे दिल के सारे गहरे सन्नाटे
तुमसे मिलके दूर हुए
ये भी सच हे तुमसे पास आते आते
हम दीवानेपन में कितने मजबूर हुए
वजूद अपना मिटाके तेरी हुई
मैं जाना कसम से तेरी हुई
मैं सब कुछ भूलाके तेरी हुई
मैं खुदको भुलाके तेरी हुई
तेरी हुई तेरी हुई तेरी हुई

तेरा हुआ तेरा हुआ तेरा हुआ
वजूद अपना मिटाके तेरा हुआ
मैं जाना कसम से तेरा हुआ
मैं सब कुछ भूलाके तेरा हुआ
मैं खुदको भुलाके तेरा हुआ
तेरा हुआ तेरा हुआ तेरा हुआ

Trivia about the song Tera Hua [Bad Boy] by Arijit Singh

Who composed the song “Tera Hua [Bad Boy]” by Arijit Singh?
The song “Tera Hua [Bad Boy]” by Arijit Singh was composed by Kunal Vermaa.

Most popular songs of Arijit Singh

Other artists of Film score