Yaad Hai Na

JEET GANGULY, KAUSAR MUNIR

वो मेरे आने पे खिल जाना तेरा
वो मेरे जाने पे चिढ़ जाना तेरा
वो मेरे छूने पे छिल जाना तेरा
याद है ना
वो पास आने पे पिघल जाना तेरा
बूँद-बूँद मुझपे बरस जाना तेरा
तिल-तिल मुझको वो तरसाना तेरा
याद है ना याद है ना याद है ना

होंठों से पलकों को खोलना
पलकों पे दर्दों को तोलना
दर्दों को चादर में छोड़ना
जो तेरे तकिये पे नींदें थी पड़ी
जो तेरी नींदों में रातें थी ढली
जो तेरी रातों में साँसें थी चली
याद है ना याद है ना याद है ना

आजा ना फिर से चाँद तले
मैं और तू एक साथ जलें
मैं और तू एक साथ बुझे
वो मेरे आने पे खिल जाना तेरा
वो मेरे जाने पे चिढ़ जाना तेरा
वो मेरे छूने पे छिल जाना तेरा
याद है ना
वो पास आने पे पिघल जाना तेरा
बूँद-बूँद मुझपे बरस जाना तेरा
तिल-तिल मुझको वो तरसाना तेरा
याद है ना याद है ना याद है ना

Trivia about the song Yaad Hai Na by Arijit Singh

Who composed the song “Yaad Hai Na” by Arijit Singh?
The song “Yaad Hai Na” by Arijit Singh was composed by JEET GANGULY, KAUSAR MUNIR.

Most popular songs of Arijit Singh

Other artists of Film score