Yaadein Wohi

Arijit Singh

मेरा दिल अब उड़ गया
यादों में खो गया
खुद से बातें कर गया
यादों में खो गया

मुझको तैरना ही नही
डूब जाऊं यहीं
ख्वाब से फिर जुड़ गया
यादों में खो गया

मेरा दिल अब उड़ गया
यादों में खो गया

यादें यादें यादें वोही
यादें यादें यादें वोही

क्यूँ उदासी आँखों में है
पल ये जी के यादें बुन लूँ
गुनगुनाती है ज़िंदगी
चुपके चुपके उसको सुन लूँ

वक्त रहता नहीं रुका
ये भी दिल के जैसा है क्या
वो गुज़ारा नही, वो ठहरा नहीं
मैं ही तो बस ठहर गया
दिल ही दिल में घुल गया
यादों में खो गया
मेरा दिल अब उड़ गया
यादों में खो गया

मुझको तैरना ही नही
डूब जाऊं यहीं
ख्वाब से फिर जुड़ गया
यादों में खो गया

मेरा दिल अब उड़ गया
यादों में खो गया

यादें यादें यादें वोही
यादें यादें यादें वोही

यादें यादें यादें वोही
यादें यादें यादें वोही

Most popular songs of Arijit Singh

Other artists of Film score