Sau Aasmaan

Kumar

आँखों को तेरी आदत है
तू दिखे ना तो इन्हें शिकायत है
आँखों को तेरी आदत है
तू दिखे ना तो इन्हें शिकायत है
बिन छुए छु लिए हैं
तूने मूझको दिए हैं
प्यार के ये तराने जानिया
ये जो अब हो रहा है
कुछ अजब हो रहा है
क्या येही प्यार का है एहसास
सौ आसमानों को और दो जहानों को
छोड़ के आई तेरे पास
सौ आसमानों को और दो जहानों को
छोड़ के आई तेरे पास
सौ आसमानों को और दो जहानों को
छोड़ के आई तेरे पास

जाने क्या होने लगा
मुझको है नहीं है ख़बर
क्यूँ नींद से दूर ये
जाने लगी है नज़र
छोडो ये सारी बातें
अब मिले जो रातें
इन्हें जाने ना देना जानिया
ये जो अब हो रहा है
कुछ अजब हो रहा है
क्या येही प्यार का है एहसास
सौ आसमानों को और दो जहानों को
छोड़ के आई तेरे पास
सौ आसमानों को और दो जहानों को
छोड़ के आई तेरे पास

आँखों को तेरी आदत है
तू दिखे ना तो
इन्हें शिकायत है
बिन छुए छु लिए हैं
तूने मुझको दिए हैं
प्यार के ये तराने जानिया
ये जो अब हो रहा है
कुछ अजब हो रहा है
क्या येही प्यार का है एहसास
सौ आसमानों को और दो जहानों को
छोड़ के आई तेरे पास
सौ आसमानों को और दो जहानों को
छोड़ के आई तेरे पास
सौ आसमानों को और दो जहानों को
छोड़ के आई तेरे पास

Trivia about the song Sau Aasmaan by Armaan Malik

When was the song “Sau Aasmaan” released by Armaan Malik?
The song Sau Aasmaan was released in 2019, on the album “Armaan Malik Live”.
Who composed the song “Sau Aasmaan” by Armaan Malik?
The song “Sau Aasmaan” by Armaan Malik was composed by Kumar.

Most popular songs of Armaan Malik

Other artists of Contemporary R&B