Tere Dwar Khada Hai Jogi [Jhankar]
बम चीक बम चीक बम बम
पैसे बिना दुनिया बेदंग
बम चीक बम चीक बम बम पैसे बिना दुनिया बेदंग
तेरे द्वार खड़े है जोगी तेरे द्वार खड़े है जोगी(तेरे द्वार खड़े है जोगी तेरे द्वार खड़े है जोगी)
ना माँगे हीरा मोती बस चाहे ईना मीना डीका(ना माँगे हीरा मोटी बस चाहे ईना मीना डीका)
तेरे द्वार खड़े है जोगी तेरे द्वार खड़े है जोगी
ना माँगे हीरा मोटी बस चाहे ईना मीना डीका(ना माँगे हीरा मोटी बस चाहे ईना मीना डीका)
तेरे द्वार खड़े है जोगी तेरे द्वार खड़े है जोगी
खाए बड़े झटके गली गली भटके पाओ मे पड़े छाले(छाले)
यहा वाहा छलके धूप मे जल्के रंग हुए काले(काले)
आए नज़र ना(ना ना ना ना)
कोई भी रस्ता(रस्ता रस्ता)
आए नज़र ना कोई भी रस्ता हाल हुया ख़स्ता(आए नज़र ना कोई भी रस्ता हाल हुया ख़स्ता)
उनके बिना लगता है चोखा रंग भी हमको फीका
तेरे द्वार खड़े है जोगी तेरे द्वार खड़े है जोगी
तेरे द्वार खड़े है जोगी तेरे द्वार खड़े है जोगी
में खड़ी हू कबसे है दुआ ये रबसे माल वाला कोई आए
रास्ते के लड़के में बड़ी हू कदकी साथ मुझे लेके जाए
देश बिगाना मिले ना ठिकाना हट के राह दिखा(दिखा)
माल भी लाएगे ब्याह रचाएगे कोई जतन तो बता(बता)
उनको ढूँडने जाएगे हम
Russia Chin America(Russia Chin America)
तेरे द्वार खड़े है जोगी तेरे द्वार खड़े है जोगी
ना माँगे हीरा मोटी बस चाहे ईना मीना डीका(ना माँगे हीरा मोटी बस चाहे ईना मीना डीका)
तेरे द्वार खड़े है जोगी तेरे द्वार खड़े है जोगी
सपने अधूरे कब होंगे पूरे वक्त बड़ा मुश्किल
जीत सफ़र मे लटके आधर मे मिलती नई मंज़िल
उपरवाले(आ आ आ आ)
क्या तेरी मरजी(इ इ इ इ)
उपरवाले क्या तेरी मरजी सुन ले ज़रा अरजी
सुन ले सदा आए दिल से चढ़ाएँगे लड्डू घी का
तेरे द्वार खड़े है जोगी तेरे द्वार खड़े है जोगी
मिलगये है ईना मीना बस माँगे तुजसे डीका
तेरे द्वार खड़े है जोगी तेरे द्वार खड़े है जोगी
तेरे द्वार खड़े है जोगी तेरे द्वार खड़े है जोगी