Aa Bahon Mein Aa

BHUVAN-HARI, LOKENDRA

आ बाँहों में आ
आ चाओं में आ
तू ही जवा हैं जवा हैं जवा हैं
मेरे भी अरमान जवां
प्यार भरा हैं समां
काहे तू बैठा वहां
मस्ती में डूबा जहाँ
आ बाँहों में आ
आ चाओं में आ
तू ही जवा हैं जवा हैं जवा हैं
मेरे भी अरमान जवां
प्यार भरा हैं समां
काहे तू बैठा वहां
मस्ती में डूबा जहाँ

बाँहों का ये घेरा
दीवाने तेरा डेरा
तू नाम सुन ले मेरा
रमीला रमीला रमीला
हैं बात की अजम की
ले डाट दिया बदन की
ले मुफ्त ले चुमन की
हसीना हसीन हसीना
झुलफो के ये नाग काले
तेरे लिए मैंने पाले
ये अँधेरे ये उजले
आजा मेरे मतवाले
तू भी यहाँ हैं यहाँ हैं यहाँ हैं
मैं भी हूँ अब तो यहाँ
प्यार भरा हैं समां
काहे तू बैठा वहां
मस्ती में डूबा जहाँ

जलती हैं जवानी
ये तेरे लिए जानी
जो तूने वो कहानी
कहीं न कहीं ना कहीं न
तू प्यार जो करेगा
तू प्यार में मरेगा
तू दूब के तरेगा सवेरा
सवेरा सवेरा सवेरा
साँसों में जाती हैं ज्वाला
होठों पे चलती हैं प्याला
सीने पर ुलजी हैं माला
तेरे लिए तरसी बाला
आपो रमा हैं रमा हैं रमा हैं
प्यार की कश्ती रवा हैं
प्यार भरा हैं समां
काहे तू बैठा वहां
मस्ती में डूबा जहाँ
आ बाँहों में आ
आ चाओं में आ
तू ही जवा हैं जवा हैं जवा हैं
मेरे भी अरमान जवां
प्यार भरा हैं समां
काहे तू बैठा वहां
मस्ती में डूबा जहाँ

Trivia about the song Aa Bahon Mein Aa by Asha Bhosle

Who composed the song “Aa Bahon Mein Aa” by Asha Bhosle?
The song “Aa Bahon Mein Aa” by Asha Bhosle was composed by BHUVAN-HARI, LOKENDRA.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock