Aaise Waise Na Samajh Sajna [With Dialogue]

Laxmikant Pyarelal, Varma Malik

जानी दुश्मन समझना
ऐसी नहीं है तू
मगर जो मैंने समझा था
वैसी भी नहीं है तू

ऐसी वैसी न समझ सजना
ऐसी वैसी न समझ सजना
जाने दे दूंगी या जान ले लूंगी
ऐसी वैसी न समझ सजना
ऐसी वैसी न समझ सजना
जान दे दूंगी या जान ले लूंगी
ऐसी वैसी न समझ सजना

इतना तो मेरा दिल भी
जनता ज़रूर है
कितनी तू मेरे पास है
और कितनी दूर है

काटे या फूल जो भी
चाहे इस में डाल दे
काटे या फूल जो भी
चाहे इस में डाल दे
मैंने तो ज़िन्दगी का
दमन बिछा दिया
मैंने तो ज़िन्दगी का
दमन बिछा दिया
दमन बिछा दिया
अभी न तू समझे मुझे अपना
मुझे अपना हाय मुझे अपना
ऐसी वैसी न समझ सजना
ऐसी वैसी न समझ सजना
जान दे दूंगी या जान ले लूंगी
ऐसी वैसी न समझ सजना

जो देखा रहा हु कही वो ख्वाब तो नहीं
कटो को भेष में छुपा गुलाब तो नहीं

इस कदर तू अब दिल के करीब है
इस कदर तू अब दिल के करीब है
लगता है मेरे प्यार का
तुहि नसीब है
नसीब है
मैंने जो कहा उसे याद
हा याद
जरा याद रखना
ऐसी वैसी न समझ सजना
ऐसी वैसी न समझ सजना
जान दे दूंगी या जान ले लूंगी
ऐसी वैसी न समझ सजना

Trivia about the song Aaise Waise Na Samajh Sajna [With Dialogue] by Asha Bhosle

Who composed the song “Aaise Waise Na Samajh Sajna [With Dialogue]” by Asha Bhosle?
The song “Aaise Waise Na Samajh Sajna [With Dialogue]” by Asha Bhosle was composed by Laxmikant Pyarelal, Varma Malik.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock