Aaj Koi Pyar Se [Revival]

O. P NAYYAR, S. H BIHARI

आज कोई प्यार से
दिल की बातें कह गया हाए
मैं तो आगे बढ़ गयी
पीछे ज़माना रह गया हाए राम
आज कोई प्यार से

चिरकर पत्थर का सीना झूमकर झरना बहा
जिसमे एक तूफान था सौ करवटे लेता हुआ
आज मौजों की रवानी में किनारा बह गया हाए
इक किनारा बह गया
मैं तो आगे बढ़ गयी
पीछे ज़माना रह गया हाए राम
आज कोई प्यार से
दिल की बातें कह गया हाए राम
आज कोई प्यार से

उनके होठों पर हसीं
हाए खिलके जब लहरा गयी
वो भी कुछ घबरा गये
मैं भी कुछ शरमां गयी
वो भी कुछ घबरा गये
और मैं भी कुछ शरमां गयी
कुछ नही कहते हुए भी
कोई सब कुछ कह गया हाए
कोई सब कुछ कह गया
मैं तो आगे बढ़ गयी
पीछे ज़माना रह गया हाए राम
आज कोई प्यार से
दिल की बातें कह गया हाए राम
आज कोई प्यार से

Trivia about the song Aaj Koi Pyar Se [Revival] by Asha Bhosle

Who composed the song “Aaj Koi Pyar Se [Revival]” by Asha Bhosle?
The song “Aaj Koi Pyar Se [Revival]” by Asha Bhosle was composed by O. P NAYYAR, S. H BIHARI.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock