Aankho Aankho Me Ho Gaye Mast Ishare

Rajendra Krishan

आँखों आँखों में
हो गए मस्त इशारे
बातों बातों में दिल वाले दिल हारे
आँखों आँखों में
हो गए मस्त इशारे
बातों बातों में दिल वाले दिल हारे
उड़ते उड़ते कहा से आया
एक पंछी अलबेला
उड़ते उड़ते कहा से आया
एक पंछी अलबेला
मेरी अटरिया बैठ के बोले
ये चूंच प्यार का मेला
बोले ऐसी मीठी बोली तिर
भी आखिर मरे
आँखों आँखों में
हो गए मस्त इशारे
बातों बातों में दिल वाले दिल हारे

पहले पहले लगती है
जो अनहोनी सी बातें
पहले पहले लगती है
जो अनहोनी सी बाते
होते होते हो जाती है
प्यार की वो मुलाकाते
आँख मिलते ही दिल डोले
खेल ये कैसे हुआ रे
आँखों आँखों में
हो गए मस्त इशारे
बातों बातों में दिल वाले दिल हारे

आज अगर है बात ज़रा सी
होगा ये कल अफ़साना
आज अगर है बात ज़रा सी
होगा ये कल अफ़साना
जहाँ जहाँ भी सहमा जलेगी
आके रहेगा परवाना
बनते बनते जो बेगाने
बन जाते है प्यारे
आँखों आँखों में
हो गए मस्त इशारे
बातों बातों में दिल वाले दिल हारे
आँखों आँखों में
हो गए मस्त इशारे

Trivia about the song Aankho Aankho Me Ho Gaye Mast Ishare by Asha Bhosle

Who composed the song “Aankho Aankho Me Ho Gaye Mast Ishare” by Asha Bhosle?
The song “Aankho Aankho Me Ho Gaye Mast Ishare” by Asha Bhosle was composed by Rajendra Krishan.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock