Aao Wahin Ham Chalen

Yogesh, R D Burman

आओं वही हम चलें
फूल हँसी के जहाँ खिलें
मैने माना पूरा यहा
होता हैं नहीं हर सपना
तो क्या हुआ, क्या हो गया
सिखले आओं हम हसना
आओं वहीं हम चलें
फूल हँसी के जहाँ खिलें

याद करे इस रुत मे
क्यों दुख की गलियों को
हम तुम झूम के आओं चुन ले
खिली हुई कलियों को
किसको ख़बर कब मिले
फिर ये सुहानी मंजिलें
मैने माना पूरा यहा
होता हैं नहीं हर सपना
तो क्या हुआ, क्या हो गया
सिखले आओं हम हँसना
आओं वही हम चलें
फूल हँसी के जहाँ खिलें

रोना नहीं हम जो कहीं
तुमसे बिछड़ कल जाए
दूर हो ऐसे हम तुम से
कभी नहीं मिल पाए
भूल के हर मुश्किले
आज सजा महफ़ीले
मैने माना पूरा यहाँ
होता हैं नहीं हर सपना
क्या हो गया
सिखले आओं हम हँसना
आओं वही हम चलें
फूल हँसी के जहाँ खिलें
आओं वही हम चलें
फूल हँसी के जहाँ खिलें

Trivia about the song Aao Wahin Ham Chalen by Asha Bhosle

Who composed the song “Aao Wahin Ham Chalen” by Asha Bhosle?
The song “Aao Wahin Ham Chalen” by Asha Bhosle was composed by Yogesh, R D Burman.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock