Aap Yahan Aaye Kisliye [Revival]

Neeraj, Shankar-Jaikishan

Hello
आप यहाँ आए किसलिये?
आपने बुलाया इसलिये
आये हैं तो काम भी बताइये
पहले ज़रा आप मुस्कुराईये
आप यहाँ आए किसलिये?
अजी आपने बुलाया इसलिये
आये हैं तो काम भी बताइये
न ना पहले ज़रा आप मुस्कुराईये
मुस्कुराने की न कोई बात है
अजी देखिये तो क्या हसीन रात है
ओहो काम तो बताइये, बताइये
ना ना ना पहले ज़रा आप मुस्कुराईये
आप यहाँ आए किसलिये?

तेरे बिना हाय
हाँ?
नींद नहीं आती है
Really?
याद तेरी आकर
आहा
रोज़ तड़पाती है
सचमुच

अपना बनालो
हाथ ज़रा थाम लो

वाह वाह वाह
बार बार पूछो ना
क्या?
दिल से ही काम लो
काम तो बताओ
काम सीधा साधा है
बोलो बोलो
अजी लेना एक वादा है
क्या?

आजा आजा
शादी का इरादा है

क्या क्या?
शादी का इरादा है
शादी? और तुमसे?
शादी का इरादा है
ना ना ना, शादी? ना बाबा ना
मगर क्यों?
शादी तो बर्बादी है
क्या कहती हो?
खो जाती आज़ादी है
नहीं नहीं
बाय बाय
सुनो तो
टाटा (सुनो तो सुनो तो)

आप यहाँ आये किसलिये
आपने बुलाया इसलिये
आये हैं तो काम भी बताइये
पहले ज़रा आप मुस्कुराईये
पहले ज़रा आप मुस्कुराईये

Hi
आप यहाँ आए किसलिये?
अरे आपने बुलाया इसलिये
आये हैं तो काम भी बताइये
पहले ज़रा आप मुस्कुराईये
आप यहाँ आए किसलिये?
अजी आपने बुलाया इसलिये
अच्छा आये हैं तो काम भी बताइये
पहले ज़रा आप मुस्कुराईये
मुस्कुराने की न कोई बात है
अजी देखिये तो क्या हसीन रात है
ओहो काम तो बताइये, बताइये
पहले ज़रा आप मुस्कुराईये
आप यहाँ आए किसलिये?
मैंने कहा काम तो बताइए
काम सीधा साधा है
लेना एक वादा है
अच्छा
प्यार तो निभाओगे
निभाऊंगा
भूल तो न जाओगे
न भूलूंगा
डोली ले के आओगे
आऊंगा
शादी भी रचाओगे
रचाऊंगा
सिनेमा दिखाओगे
दिखाऊंगा
खाना भी पकोओगे
पकाऊंगा
बच्चे भी खिलाओगे
खिलाऊंगा
रोज़ न सताओगे
कभी नहीं
फिर तो हम तुम्हारे हैं
very good
तेरे ही सहारे हैं
Jolly good
दिल भी तुम्हारा है
क्या कहने हैं
हम भी तुम्हारे हैं
वाह वाह वाह
हम भी तुम्हारे हैं
वाह वाह वाह
हम भी तुम्हारे हैं
आप यहाँ आए किसलिये?
आपने बुलाया इसलिये
आये हैं तो काम भी बताइये
पहले ज़रा आप मुस्कुराईये
पहले ज़रा आप मुस्कुराईये (पहले ज़रा आप मुस्कुराईये)
पहले ज़रा आप मुस्कुराईये (पहले ज़रा आप मुस्कुराईये)
पहले ज़रा आप मुस्कुराईये

Trivia about the song Aap Yahan Aaye Kisliye [Revival] by Asha Bhosle

Who composed the song “Aap Yahan Aaye Kisliye [Revival]” by Asha Bhosle?
The song “Aap Yahan Aaye Kisliye [Revival]” by Asha Bhosle was composed by Neeraj, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock