Agar Tum Na Hanste

Majrooh Sultanpuri

अगर तुम ना हसते, तो हम भी ना फँसते
अगर तुम ना हसते, तो हम भी ना फँसते
चले आओ दिल मे, निगाहो के रस्ते
चले आओ दिल मे, निगाहो के रस्ते
वाह मोहब्बत के सौदे, नही इतने सस्ते सस्ते सस्ते
अगर तुम ना हसते, ये भी ना फँसते

जमाना तो जलता हैं, जलता रहेगा
मगर दिल हमारा मचलता रहेगा
रहे कब तलक प्यार को हम तरसते
गरजते हैं जो वो, नही हैं बरसते
मोहब्बत के सौदे, नही इतने सस्ते सस्ते सस्ते
अगर तुम ना हसते, हाय रे तो हम भी ना फँसते

कहा जा रहे हो, कयामत ढ़ाके
ज़रा हाल-ए-दिल तो सुनो पास आके
मेरी हर नज़र ने कही हैं नमस्ते
लगादो बेचारी की गाड़ी को रस्ते
मोहब्बत के सौदे, नही इतने सस्ते सस्ते सस्ते
अगर तुम ना हसते, हाय हाय तो हम भी ना फँसते

ये मौसम ये तन्हैया, तौबा तौबा
अकेली मे अंगडाया, तौबा तौबा
अजी क्यू नही बात, इनकी समझते
अगर तुम ना हसते, हो हो तो हम भी ना फँसते
अगर तुम ना हसते, तो ये भी ना फँसते

Trivia about the song Agar Tum Na Hanste by Asha Bhosle

Who composed the song “Agar Tum Na Hanste” by Asha Bhosle?
The song “Agar Tum Na Hanste” by Asha Bhosle was composed by Majrooh Sultanpuri.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock