Aise Danton Men Ungli Dabao Nahin

Gulzar, KUMAR HEMANT

ऐसे दांतो में ऊँगली चबाओ नहीं
रात जागी हो हमसे छुपाओ नहीं
ऐसे दांतो में ऊँगली चबाओ नहीं
रात जागी हो हमसे छुपाओ नहीं

कोई सपनो में आता रहा रात भर
कोई सपनो में आता रहा रात भर
न मैं सोयी न मे जागी हमें सताओ नहीं

ऐसे दांतो में ऊँगली चबाओ नहीं
रात जागी हो हमसे छुपाओ नहीं

कौन था केसा था बताओ ना

कोई अनजान सी एक पहचान थी
मेरी आँखों पे झुक कर बुलाती रही
कोई अनजान सी एक पहचान थी
मेरी आँखों पे झुक कर बुलाती रही
न मैं बोली न मैं जागी
सिर्फ सांसों की आवाज़ आती रही
एक आगोश में कैद थी रात भर
लो बता तो दिया अब सताओ नहीं

तुमको सपनो की सौगंध बनाओ नहीं
रात जागी हो हमसे छुपाओ नहीं
तुमको सपनो की सौगंध बनाओ नहीं
रात जागी हो हमसे छुपाओ नहीं

जिस्म जलता रहा जैसे खुसबू जले
साँस होठों पे आकर सुलगते रहे
जिस्म जलता रहा जैसे खुसबू जले
साँस होठों पे आकर सुलगते रहे
न जलि मै न बुझि मै
मेरे होठों पे सावन बरसते रहे
सौख मलता रहा एडिया रात भर
लो बता तो दिया अब सताओ नहीं

जाओ जाओ हमें यु बनाओ नहीं
दिल दिया है किसी को छुपाओ नहीं
ऐसे दांतो में ऊँगली चबाओ नहीं
दिल दिया है किसी को छुपाओ नहीं

Trivia about the song Aise Danton Men Ungli Dabao Nahin by Asha Bhosle

Who composed the song “Aise Danton Men Ungli Dabao Nahin” by Asha Bhosle?
The song “Aise Danton Men Ungli Dabao Nahin” by Asha Bhosle was composed by Gulzar, KUMAR HEMANT.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock