Aji Biwi Ko Ghar Pe Bithla Ke

Madan Mohan, Rajinder Krishnan

हा हा जा जा हा हा हे हे

अजी बीवी का घर बितला के
तुम भर क्यो जाते हो
घर मे चुलाहा जलता है
तो फिर होटल मे क्यू खाते हो
अजी बीवी का घर बितला के
तुम भर क्यो जाते हो
जब घर मे चुलाहा जलता है
तो फिर होटल मे क्यू खाते हो

बात बात पे शक करना
ये औरत का ही हिस्सा है
बात बात पे शक करना
ये औरत का ही हिस्सा है
मिया बीवी का झगड़ा
तो बड़ा पुराना किस्सा है
ज़रा कहो तो इस झगदे की
नोबट ही क्यो लाते हो
जब घर मे चुलाहा जलता है
तो फिर होटल मे क्यू खाते हो

जानम ही झगाड़ालु है
इस दुनिया की हर सिरी माटी
क्यो ना रहे कुवारे फिर
तुम कहे को फिर बने पति
पति बने तो अब सिरी माटी से
आँख क्यू चुराते हो
जब घर मे चुलाहा जलता है
तो फिर होटल मे क्यूँ खाते हो
अजी बीवी का घर बितला के
तुम भर क्यो जाते हो
जब घर मे चुलाहा जलता है
तो फिर होटल मे क्यू खाते हो

शादी का मतलब क्या
तुम को बाँध के रहक ले पाले से
ओ शादी का मतलब क्या
तुम को बाँध के रहक ले पाले से
दुनिया क्या क्या कहती है
ज़रा पूछो गली मोहाले से
सुबा के निकले कहा से
आधी आधी रात को आते हो
जब घर मे चुलाहा जलता है
तो फिर होटल मे क्यू खाते हो
हा हा जा जा हा हा हे हे
कभी कमाए खाओ तो तुम जानो मेहनत मर्दो की
कभी कमाए खाओ तो तुम जानो मेहनत मर्दो की
ले देके बीएस यही हे इक पौधों के तुम बेदर्दो की
२४ घंटे खिदमत लेकर भी एहसान जताते हो
जब घर मे चुलाहा जलता है
तो फिर होटल मे क्यू खाते हो
अजी बीवी का घर बितला के
तुम भर क्यो जाते हो
जब घर मे चुलाहा जलता है
तो फिर होटल मे क्यू खाते हो

Trivia about the song Aji Biwi Ko Ghar Pe Bithla Ke by Asha Bhosle

Who composed the song “Aji Biwi Ko Ghar Pe Bithla Ke” by Asha Bhosle?
The song “Aji Biwi Ko Ghar Pe Bithla Ke” by Asha Bhosle was composed by Madan Mohan, Rajinder Krishnan.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock