Aji Loot Liya Dil Ko Bahane Karke
अजी लूट लिया दिल को बहाने कर के
जाओ सैया जूते जमाने भर के
ओ जाओ सैया जूते जमाने भर के
ओ ऐसे मूह ना फेरो सितम कर के
के देखा नही तुमको नज़र भर के
देखा नही तुमको नज़र भर के
नज़ारो मे क्या है पिया जान गये हम
ये जान के भी दिल का कहा मान गये हम
ओ जी मान गये हम
अब क्या होगा आयेज
क्या होगा आयेज, क्या होगा आयेज
मोरा जिया धड़के
जाओ सैया जूते जमाने भर के
ओ जाओ सैया जूते जमाने भर के
ओ ऐसे मूह ना फेरो सितम कर के
जाओ सैया जूते जमाने भर के
ओ जाओ सैया जूते जमाने भर के
मिल जाए तेरा हाथ तो मिल जाए जमाना
जी बार के लूट लू मई खुशियो का खजाना
हमसे ना रहो गोरी यू दर दर के
यू दर दर के
हमसे ना रहो गोरी यू दर दर के
के देखा नही तुमको नज़र भर के
हो देखा नही तुमको नज़र भर के
अजी लूट लिया दिल को बहाने कर के
जाओ सैया जूते जमाने भर के
ओ जाओ सैया जूते जमाने भर के
थमा है अगर हाथ तो फिर साथ निभाना
जाएगा कहा बच के मेरा दिल ये दीवाना
अजी दिल ये दीवाना
मारे हुए जालिम, मारे हुए जालिम
मारे हुए जालिम तेरी ही नज़र के
अजी जाओ सैया जूते जमाने भर के
ओ जाओ सैया जूते जमाने भर के
ओ ऐसे मूह ना फेरो सितम कर के
के देखा नही तुमको नज़र भर के