Anchal Mein Phool Chand

Hasan Kamal

आँचल में फूल चाँद सितारे सजा लिये
आँचल में फूल चाँद सितारे सजा लिये
नैनों में मैंने आस के दीपक जला लिये

सुनते ही उनका नाम मेरा दिल धड़क उठा
कजरा लहक उठा मेरा गजरा महक उठा
दुनिया ने दिल के भेद निगाहों से पा लिये
आँचल में फूल चाँद सितारे सजा लिये
नैनों में मैंने आस के दीपक जला लिये

करते हैं सब ही प्यार मगर इस कदर नहीं
हम उनके कब हुए ये हमें ख़ुद ख़बर नहीं
आँखों ने नींद छोड़ के सपने सजा लिये
आँचल में फूल चाँद सितारे सजा लिये
नैनों में मैंने आस के दीपक जला लिये

जल्दी से इंतज़ार का मौसम तमाम हो
जी चाहता है आज ये जल्दी से शाम हो
इस बेक़रार दिल को कहाँ तक सम्भालिये
आँचल में फूल चाँद सितारे सजा लिये
नैनों में मैंने आस के दीपक जला लिये

आँगन में मेरे प्यार की बारात आयेगी
था जिसका इंतज़ार वही रात आयेगी
ख्वाबों में ताजमहल वफ़ा के बना लिये
आँचल में फूल चाँद सितारे सजा लिये
नैनों में मैंने आस के दीपक जला लिये

Trivia about the song Anchal Mein Phool Chand by Asha Bhosle

When was the song “Anchal Mein Phool Chand” released by Asha Bhosle?
The song Anchal Mein Phool Chand was released in 2009, on the album “Asha Aur Khayyam”.
Who composed the song “Anchal Mein Phool Chand” by Asha Bhosle?
The song “Anchal Mein Phool Chand” by Asha Bhosle was composed by Hasan Kamal.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock