Anguthi Anguthi

Ravindra Jain

अंगूठी अंगूठी अंगूठी अंगूठी
जाने नही दूँगी पकड़ तुझे लूँगी
ओ जाने नही दूँगी पकड़ तुझे लूँगी
ये प्यार की निशानी बलम तुझे दूँगी
निकाल के अंगूठी उछाल के अंगूठी
राखियो साँवरिया संभाल के अंगूठी
जाने नही दूँगी पकड़ तुझे लूँगी
ये प्यार की निशानी बलम तुझे दूँगी
निकाल के अंगूठी उछाल के अंगूठी
राखियो साँवरिया संभाल के अंगूठी

बचपन से मैने ये अंगूठी
उंगली उंगली पहनी है
ओ बचपन से मैने ये अंगूठी
उंगली उंगली पहनी है
सारी उमर जो रखे जतन से
चीज़ उसी को देनी है
सारी उमर जो रखे जतन से
चीज़ उसी को देनी है
अंगूठी जो खोई रो रो मरूँगी
जो तू नही लेगा पड़ोसी को दूँगी
निकाल के अंगूठी उछाल के अंगूठी
राखियो साँवरिया संभाल के अंगूठी

मैं हू ऐसा फूल जिसे किसी भंवरे
ने नही चखा है
ओ मैं हू ऐसा फूल जिसे किसी भंवरे
ने नही चखा है
तेरी खातिर रूप का सोना
सबसे बचाकर रखा है
तेरी खातिर रूप का सोना
सबसे बचाकर रखा है
कहा ना जो किसी से
वो तुझसे कहूँगी
जो तू ना सुनेगा पड़ोसी को दूँगी
निकाल के अंगूठी उछाल के अंगूठी
राखियो साँवरिया संभाल के अंगूठी

हीरा ना मांगू मोटी ना चाहू
करले प्यार से दो बतिया
ओ हीरा ना मांगू मोटी ना चाहू
करले प्यार से दो बतिया
कर दूँगी तेरे नाम सजनवा
सारे दिन सारी रतिया
कर दूँगी तेरे नाम सजनवा
सारे दिन सारी रतिया
वचन है ये मेरा तुझी पे मिटूँगी
जो तू ना देगा किसी को ना दूँगी
रहूंगी तेरी उंगली मे डाल के अंगूठी
राखियो साँवरिया संभाल के अंगूठी
जाने नही दूँगी पकड़ तुझे लूँगी
ओ जाने नही दूँगी पकड़ तुझे लूँगी
ये प्यार की निशानी बलम तुझे दूँगी
निकाल के अंगूठी उछाल के अंगूठी
राखियो साँवरिया संभाल के अंगूठी

Trivia about the song Anguthi Anguthi by Asha Bhosle

Who composed the song “Anguthi Anguthi” by Asha Bhosle?
The song “Anguthi Anguthi” by Asha Bhosle was composed by Ravindra Jain.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock