Bhagwan Teri Duniya Me Insaan Nahi Hai

Shakeel Badayuni, Ghulam Mohammed

वाह वाह वाह कमाल कर दिया
साहब अपने तो कमाल कर दिया
अब, अब तो महीने भर की cinema ख़रीद लूंगा
वहा रोज़ाना आपका dance होगा
बम्बई के सरे theatre ओ में ताले पद जाएगे
तमाम cinema hall ओ में उल्लू लगेंगे उल्लू
आप होंगे हमारे living star और तुम ज ज जल्दी कीजिये
देखिये बम्बई शोर कर रही है एक गाना भी गा दीजिये
गा दो एक गाना गा दो गा दो गा दो

भगवान् भगवान्
भगवान् तेरी दुनिया में
भगवान् तेरी दुनिया में
इंसान नहीं है
इंसान नहीं है
मस्जिद भी है मंदिर
भी है ईमान नहीं है
ईमान नहीं है
भगवान् तेरी दुनिया में
भगवान् तेरी दुनिया में
इंसान नहीं है
इंसान नहीं है
मस्जिद भी है मंदिर
भी है ईमान नहीं है
ईमान नहीं है

आपस में यहां फूट है
दिल सबके जुदा हैं
दौलत जिन्हे मिल जाए
वही लोग खुदा हैं
इतना भी नहीं सोचते
हम कौन हैं क्या हैं
इंसान को
इंसान को इंसान की
पहचान नहीं है

भगवान् तेरी दुनिया में
भगवान् तेरी दुनिया में
इंसान नहीं है
इंसान नहीं है
मस्जिद भी है मंदिर
भी है ईमान नहीं हैं
ईमान नहीं हैं

तू चाहे तो हर मौज
को तूफ़ान बना दे
सच्चा है तो बिगड़े
हुए ईमान बना दे
इन खाक़ के
इन खाक़ के
इन खाक़ के पुतलों को
बना दे
वरना मैं ये समझूंगी
तू भगवान् नहीं है
भगवान् तेरी दुनिया में
भगवान् तेरी दुनिया
में इंसान नहीं है
इंसान नहीं है
मस्जिद भी है मंदिर
भी है ईमान नहीं है
ईमान नहीं है

तू चाहे तो हर मौज
को तूफ़ान बना दे
सच्चा है तो बिगड़े
हुए ईमान बना दे
इन खाक़ के
इन खाक़ के
इन खाक़ के पुतलों को
बना दे
वरना मैं ये समझूंगी
तू भगवान् नहीं है
भगवान् तेरी दुनिया में
भगवान् तेरी दुनिया में
इंसान नहीं है
इंसान नहीं है
मस्जिद भी है मंदिर
भी है ईमान नहीं है
ईमान नहीं है

Trivia about the song Bhagwan Teri Duniya Me Insaan Nahi Hai by Asha Bhosle

Who composed the song “Bhagwan Teri Duniya Me Insaan Nahi Hai” by Asha Bhosle?
The song “Bhagwan Teri Duniya Me Insaan Nahi Hai” by Asha Bhosle was composed by Shakeel Badayuni, Ghulam Mohammed.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock