Bhagwan Tujhe Rote Hue Dilne Pukara

HASRAT JAIPURI, O P NAYYAR, Hasrat Jaipuri

हम ज़िद मे आ गये है खुशी लेके हटेंगे
या जान भी चर्नो तेरे देके हटेंगे
आह आ आ आ आ आ आ
भगवान तुझे रोते हुए दिल ने पुकारा
भगवान तुझे रोते हुए दिल ने पुकारा
तुफ़ा मे घिरा है मेरे जीवन का सहारा
तूफ़ा मे घिरा है मेरे जीवन का सहारा
भगवान तुझे रोते हुए दिल ने पुकारा
हाँ ओह ओ ओ हाँ हाँ
ये आन मेरी आन है रखना ही पड़ेगी
वरना ये लड़ाई कभी रोके ना रुकेगी
ये आन मेरी आन है रखना ही पड़ेगी
वरना ये लड़ाई कभी रोके ना रुकेगी
हम तेरे है इस वास्ते है ज़ोर हमारा
हम तेरे है इस वास्ते है ज़ोर हमारा
भगवान तुझे रोते हुए दिल ने पुकारा
हाँ ओह ओ ओ हाँ हाँ
टल जाएगी ये मौत मगर हम ना टलेगे
हम घाट के पत्थर है कभी हिल ना सकेंगे
टल जाएगी ये मौत मगर हम ना टलेगे
हम घाट के पत्थर है कभी हिल ना सकेंगे
हो जाएगा बदनाम ये आसन भी तुम्हारा
हो जाएगा बदनाम ये आसन भी तुम्हारा
भगवान तुझे रोते हुए दिल ने पुकारा
हाँ ओह ओ ओ हाँ हाँ
तू चाहे तो सोई हुई तकदीर जगा दे
तू चाहे तो बिछड़े हुए दिल फिर से मिला दे
हा दर्श से महर कर दे मोहब्बत का इशारा
आह आ आ आ आ आ आ

Trivia about the song Bhagwan Tujhe Rote Hue Dilne Pukara by Asha Bhosle

Who composed the song “Bhagwan Tujhe Rote Hue Dilne Pukara” by Asha Bhosle?
The song “Bhagwan Tujhe Rote Hue Dilne Pukara” by Asha Bhosle was composed by HASRAT JAIPURI, O P NAYYAR, Hasrat Jaipuri.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock