Bhaiya Ke Haath Mein

BAPPI LAHIRI, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR, Shyamlal Harlal Rai Indivar

भैया के हाथ में बहन की लाज हैं
बहन के जीवन के लिए वरदान मिला हैं
भाई की सूरत में ही भगवन मिला हैं
बहन के जीवन के लिए वरदान मिला हैं
भाई की सूरत में ही भगवन मिला हैं
भैया के हाथ में बहन की लाज हैं

दत्ता का ये मंदिर बहना
खली न लौटाएगा
दिल से जो भी मांगोगे
तुमको मिल जायेगा
खुश हो के मुझसे कभी
जो पूछे मेरा कृष्ण कनैह्या
इतना मैं मांगू जब भी जन्म लूं
तुझसे मिले भैया

बहन के हाथ में भैया की लाज हैं
भैया के जीवन के लिए वरदान मिला हैं
बहना की सूरत में ही भगवन मिला हैं
बहन के हाथ में भैया की लाज हैं

दुल्हन बनेगी ढोली
चढ़ेगी अपनी बहन प्यारी
होंगे जुदा जब देंगे विदा हम
रोयेगी आँख हमारी आ
रोये तुम अगर छोड़ के
अपना घर मैं न कही जाउंगी
तुम्हारी साथ पायी है
जो खुशिया कहा पाऊँगी
भैया के हाथ में बहन की लाज हैं
बहन के जीवन के लिए वरदान मिला हैं
भाई की सूरत में ही भगवन मिला हैं
बहन के जीवन के लिए वरदान मिला हैं
भाई की सूरत में ही भगवन मिला हैं
भैया के हाथ में बहन की लाज हैं

Trivia about the song Bhaiya Ke Haath Mein by Asha Bhosle

Who composed the song “Bhaiya Ke Haath Mein” by Asha Bhosle?
The song “Bhaiya Ke Haath Mein” by Asha Bhosle was composed by BAPPI LAHIRI, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR, Shyamlal Harlal Rai Indivar.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock