Charanon Men Tere Jo Aake Gira

Naqsh Lyallpuri

चरणों मे तेरे जो आके गिरा
मन मेरा फूल हैं पूजा का
चरणों मे तेरे जो आके गिरा
हो जाए जनम सफल मेरा
मुझे आज मिले जो प्यार तेरा
मन मेरा फूल हैं पूजा का

अधरो पे तेरी चुप कैसी हैं
क्यू रूठे के हमसे बोले ना
ये मधुर मिलन की बेला हैं
ये मधुर मिलन की बेला हैं
किस कारण पलकें खोले ना
किस कारण पलकें खोले ना
अब चाहे सारा जग छूटे
ना छोड़ूँगी मैं द्वार तेरा
मन मेरा फूल हैं पूजा का

जन्मो से यही अभिलाषा हैं
हर पल मैं तेरे संग रहु
ये जीवन जितनी बार मिले
ये जीवन जितनी बार मिले
मैं बनके तेरा अंग रहु
मैं बनके तेरा अंग रहु
जो मन से बँधे मन की डोरी
ना भूलु मैं उपकर तेरा
मन मेरा फूल हैं पूजा का
चरणों मे तेरे जो आके गिरा
हो जाए जनम सफल मेरा
मुझे आज मिले जो प्यार तेरा
मन मेरा फूल हैं पूजा का

Trivia about the song Charanon Men Tere Jo Aake Gira by Asha Bhosle

Who composed the song “Charanon Men Tere Jo Aake Gira” by Asha Bhosle?
The song “Charanon Men Tere Jo Aake Gira” by Asha Bhosle was composed by Naqsh Lyallpuri.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock