Chehra Kya Dekhte Ho [With Heart Beats]

NADEEM SAIFI, PAL MADAN, RATHOD SHRAWAN

चेहरा क्या देखते हो
दिल में उतरकर देखो ना
दिल में उतरकर देखो ना

चेहरा क्या देखते हो
दिल में उतरकर देखो ना
दिल में उतरकर देखो ना
मौसम पल में बदल जाएगा
पत्थर दिल भी पिघल जाएगा
मेरी मोहब्बत में है
कितना असर देखो ना
कितना असर देखो ना

चेहरा क्या देखते हो
दिल में उतरकर देखो ना
दिल में उतरकर देखो ना
मौसम पल में बदल जाएगा
पत्थर दिल भी पिघल जाएगा
मेरी मोहब्बत में है
कितना असर देखो ना
कितना असर देखो ना

थोड़े से करीब आओ
ऐसे ना इतराओ
मुझसे सनम दूर बैठे हो क्या

थोड़े करीब आओ
ऐसे ना इतराओ
मुझसे सनम दूर बैठे हो क्या
बेचैन कर दूंगा इतना तुम्हें
आके लिपट जाओगी दिलरुबा
ऐसे क्या सोचती हो
आके इधर देखो ना
आके इधर देखो ना

चेहरा क्या देखते हो
दिल में उतरकर देखो ना
दिल में उतरकर देखो ना

मैं तो तुम्हारी हूँ
तुमपे दिल हारी हूँ
फिर किसलिए हैं ये बेताबियाँ

मैं तो तुम्हारी हूँ
तुमपे दिल हारी हूँ
फिर किसलिए हैं ये बेताबियाँ
आके गले से लगा लो मुझे
अब दूरियां ना रहें दरमियान
किसने तुम्हें रोका है
शाम ओ सहर देखो ना
शाम ओ सहर देखो ना

चेहरा क्या देखते हो
दिल में उतरकर देखो ना
दिल में उतरकर देखो ना
मौसम पल में बदल जाएगा

पत्थर दिल भी पिघल जाएगा
मेरी मोहब्बत में है
कितना असर देखो ना
कितना असर देखो ना

चेहरा क्या देखते हो
दिल में उतरकर देखो ना
दिल में उतरकर देखो ना

Trivia about the song Chehra Kya Dekhte Ho [With Heart Beats] by Asha Bhosle

Who composed the song “Chehra Kya Dekhte Ho [With Heart Beats]” by Asha Bhosle?
The song “Chehra Kya Dekhte Ho [With Heart Beats]” by Asha Bhosle was composed by NADEEM SAIFI, PAL MADAN, RATHOD SHRAWAN.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock