Chori Chori Aana Na

Anjum Jaipuri

चोरी चोरी आना न खिड़की तले तुम
देखो जमाना अच्छा नहीं
अजी देखो जमाना अच्छा नहीं

अपना बनाके दिल में समाके
आँखे चुराने अच्छा नहीं
अजी आँखे चुराने अच्छा नहीं

चोरी चोरी आना न खिड़की तले तुम
देखो जमाना अच्छा नहीं
अजी देखो जमाना अच्छा नहीं

दुनिआ करेगी बदनाम तुमको
मेरी तरफ तुम आये अगर
दुनिआ करेगी बदनाम तुमको
मेरी तरफ तुम आये अगर

डरते कहा है आशिक किसी से
तुमको नहीं है शायद खबर
डरते कहा है आशिक किसी से
तुमको नहीं है शायद खबर

बदनाम होके दिल के तराने
रस्ते पे गाना अच्छा नहीं
अजी रस्ते पे गाना अच्छा नहीं

अपना बनाके दिल में समाके
आँखे चुराने अच्छा नहीं
अजी आँखे चुराने अच्छा नहीं

आया हु लेकर अरमान दिल में
नजरे उठाके देखो इधर
आया हु लेकर अरमान दिल में
नजरे उठाके देखो इधर

दुनिआ खड़ी है दिवार बनके
कैसे वह तक पहुंचे नजर
दुनिआ खड़ी है दिवार बनके
कैसे वह तक पहुंचे नजर

दुनिआ के ड़र से उल्फ़त के शोले
दिल में छुपाना अच्छा नहीं
अजी दिल में छुपाना अच्छा नहीं

चोरी चोरी आना न खिड़की तले तुम
देखो जमाना अच्छा नहीं
अजी देखो जमाना अच्छा नहीं

Trivia about the song Chori Chori Aana Na by Asha Bhosle

Who composed the song “Chori Chori Aana Na” by Asha Bhosle?
The song “Chori Chori Aana Na” by Asha Bhosle was composed by Anjum Jaipuri.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock