Chori Chori Ek Ishara Ho Gaya

O.P. NAYYAR, QAMAR JALALABADI

ह आ आ आ आ आ आ

चोरी चोरी इक इशारा हो गया है
दिल हमारा था तुम्हारा हो गया है

दिल हमारा था हमारा हो गया है
दिल तुम्हारा था तुम्हारा हो गया है

चोरी चोरी इक इशारा हो गया है
दिल हमारा था तुम्हारा हो गया है

क्यू चमक उठे है तेरे गाल गोरे
क्यू तेरी आँखो मे जालिम लाल डोरे ह आ आ आ

एक सितम गर का नज़ारा हो गया है
दिल तुम्हारा था तुम्हारा हो गया है

चोरी चोरी इक इशारा हो गया है
दिल हमारा था तुम्हारा हो गया है

खूब सुन रखे थे मजनू के फसाने
उसको तडपया था लैला की अदा ने ह आ आ आ

फिर वही किस्सा दुबारा हो गया है
दिल तुम्हारा था तुम्हारा हो गया है

चोरी चोरी एक इशारा हो गया है
दिल हमारा था तुम्हारा हो गया है

सोचते थे कैसे गुज़रे जिंदगानी
हो गयी तेरी नज़र की मेहरबानी

हाय बस यही समझो गुज़रा हो गया है
दिल हुम्हारा था तुम्हारा हो गया है
चोरी चोरी इक इशारा हो गया है(ह आ आ आ आ)
दिल हमारा था तुम्हारा हो गया है(ह आ आ आ आ)

Trivia about the song Chori Chori Ek Ishara Ho Gaya by Asha Bhosle

Who composed the song “Chori Chori Ek Ishara Ho Gaya” by Asha Bhosle?
The song “Chori Chori Ek Ishara Ho Gaya” by Asha Bhosle was composed by O.P. NAYYAR, QAMAR JALALABADI.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock